27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े सपा नेता के बेटे पर फायरिंग, हमलावर फरार

सपा नेता के बेटे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jan 24, 2020

मथुरा। धर्मनगरी में बदमाश बेखौफ हैं। दिनदहाड़े समाजवादी पार्टी नेता के पुत्र पर हमला कर दिया गया, फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। सरेबाजार हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। सपा नेता के बेटे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- CAA Protest: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, धरना-प्रदर्शन पर पाबंदी

वारदात बलदेव के रीढा चौराहे की है। समाजवादी पार्टी नेता बलराम पांडेय के पुत्र रजत पांडेय की यहां मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार सुबह रजत पांडेय जैसे ही अपनी दुकान पर पहुंचा, तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया, हमलावरों ने जान लेने की नियत से फायर कर दिया। गोली रजत की गर्दन को छूती हुई निकल गई। बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा की रैली के लिए भीड़ जुटाने में भाजपाइयों के छूटे पसीने, ऐन वक्त पर बची 'लाज'

रजत के भाई राहुल पांडेय ने तीन हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।