
SUICIDE : पत्नी वॉचमैन के प्रेम में थी, त्रस्त होकर ग्यारहवीं मंजिल से कूदा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा ( mathura news ) कान्हा की भक्ति में वृंदावन ( Vrindavan ) वास कर रही एक विदेशी महिला ( Foreign woman ) ने संदिग्ध हालातों में बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी ( Suicide ) जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस पूछताछ में मृतका की एक करीबी मित्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह कहती थी कि भगवान कृष्ण किसी तरह मिल जाएं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुसाइड मानकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से रसिया के टेरेनोवा शहर की रहने वाली करीब 40 वर्षीय तात्याना हिमालोस्कया कृष्ण भक्ति में कान्हा की नगरी वृंदावन आ गई और यहां रमणरेती क्षेत्र स्थित रशियन बिल्डिंग ( वृंदावन धाम अपार्टमेंट) के फ्लैट नंबर 407 में पिछले करीब एक साल से रह रही थी। शनिवार की शाम विदेशी महिला ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। मृतका का शव इमारत के बराबर राधा टीला आश्रम में जमीन पर पड़ा मिला। मृतका के मुंह से खून निकल रहा था । आश्रम के साधुओं ने जब विदेशी महिला का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर रमेश तिवारी एवं फोरेंसिक टीम, एलआईयू टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
मामला विदेशी महिला का होने के कारण पुलिस ने घटना को सूचना दूतावास को देने के साथ ही मृतका के परिजनों को भी दे दी। घटना ले संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि विदेशी महिला ने अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर से कूद कर सुसाइड किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मृतका की एक मित्र से बात हुई जिन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से वो एक ही बात कहती थीं कि हमें कृष्ण जी से मिलना है।
Updated on:
24 Jan 2021 07:07 pm
Published on:
24 Jan 2021 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
