27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलीकॉप्टर से आए दूल्हा-दुल्हन, दाऊजी मंदिर पर कराई फूलों की वर्षा

UP News: आगरा का दंपती शादी के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बलदेव पहुंचे और दाऊजी महाराज के दर्शन किए। मंदिर पर फूलों की वर्षा की। क्षेत्र में नव दंपती चर्चा में रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Dec 10, 2023

Mathura news

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीदाऊजी महाराज मन्दिर में नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद दर्शन करने आया। दर्शन से पहले मंदिर के ऊपर हेलीकॉप्टर से परिक्रमा करते हुए फूलों की वर्षा की। नवविवाहित जोड़े को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा व दर्शन करने आए नवविवाहित जोड़ा चर्चा में रहा।

आगरा के ककरैंठा के रहने वाले बनवारीलाल यादव की श्रीदाऊजी महाराज में विशेष आस्था व श्रृद्धा है। उन्होंने अपने नाती सूर्यांश यादव पुत्र नाहर सिंह की शादी 9 दिसंबर को आगरा में साधना के साथ हुईं हैं। बनवारी लाल यादव की इच्छा थी कि सबसे पहले नाती सूर्यांश यादव और उनकी नतबहू साधना श्रीदाऊजी महाराज मन्दिर पर फूलों की वर्षा कर श्रीदाऊजी महाराज के दर्शन कर अपने घर आगरा आएं। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से अनुमति लेकर हेलीकॉप्टर से अपने नाती सूर्यांश यादव व नतबहू साधना को हैलीकॉप्टर से लेकर आए।

देखने को लगी भीड़

सबसे पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से श्रीदाऊजी महाराज मन्दिर पर फूलों की वर्षा की, फिर नवविवाहित जोड़े ने श्रीदाऊजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान भारी भीड़ नवविवाहित जोड़े व हेलीकॉप्टर को देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बनवारी लाल यादव, रिसीवर आरके पांडेय, नाती सूर्यांश यादव व नतबहू साधना ने फूलों की वर्षा हेलीकॉप्टर से की। हेलीकॉप्टर ने चार पांच चक्कर लगाते हुए फूलों की वर्षा की। इस मनोहारी दृश्य को देखकर सभी खुश नजर आए।