
Symbolic pics of Hema Malini and Shri Krishna Temple
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी चाहती हैं कि अयोध्या और काशीविश्वनाथ की तरह ही मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाए। उन्होने लोकसभा में कहा कि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। वहाँ पर अयोध्या की तरह ही भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इसके लिए मैं अपनी संसद निधि भी दान करना चाहती हूँ।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर का इंतज़ार बहुत लंबा कर चुके
हेमा ने कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि, यह अच्छा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वाराणसी में एक भव्य गलियारे का निर्माण किया गया है और अब मथुरा में भी एक भव्य कृष्ण मंदिर होना चाहिए।
मंदिर प्यार का प्रतीक है, कैसे बनेगा ये पीएम मोदी और सीएम योगी जानें
हालांकि, मंदिर कैसा होगा, क्या क्या होगा और इसे कैसे बनाया जाएगा। इसमें पहले से चल रहे मस्जिद विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा। ऐसी किसी बात पर बोलने से उन्होने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखेंगे कि मथुरा में क्या होगा और कैसे होगा। मुझे बस इतना कहना है कि इसे प्यार से बनाया जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव समेत दर्जनों नेता मंत्री बी उठा चुके हैं मथुरा का मुद्दा
इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य लगातार अपने बयानों और भाषणों में मथुरा का मुद्दा उठाते रहे हैं। वहीं समय समय पर योगी आदित्यनाथ खुद भी इस मामले पर मंदिर का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं।
Published on:
20 Dec 2021 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
