
Mathura News: मथुरा के हिस्ट्रीशीटर का भौकाल गजब का था। एक दर्जन से अधिक बाउंसर, सभी की एक सी ड्रेस, हाथों में राइफल। यह किसी फिल्म की सीन नहीं है बल्कि लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह के भौकाल की सच्चाई है। वह क्षेत्र में लगातार रंगदारी वसूलता रहा और पुलिस सोती रही। तंग आकर एक पीड़ित ने शिकायत की तब पुलिस की नींद टूटी और मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर, उसके गुर्गे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गे तो घायल हो गए, लेकिन बाउंसरों को खरोंच तक नहीं आई।
रंगदारी से पीड़ित व्यापारी ने कराया था मुकदमा
फरह थाना क्षेत्र के ओल कस्बा निवासी व्यापारी ब्रजेश कुमार ने ओम प्रकाश और महेंद्र पाल पर चौथवासूली का आरोप लगाते हुए धारा 387,506 और 341 में मुकदमा दर्ज करा दिया। ब्रजेश कुमार ने दर्ज कराई FIR में कहा कि ओल का ही रहने वाला महेंद्र हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
उसने कुछ दिन पहले अपने साथी ओम प्रकाश उर्फ ओपी के साथ मिलकर रुपयों की मांग की। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से उस समय रुपए दे दिए। अब एक बार फिर वह रुपए मांग रहा है। इसके बाद पुलिस की नींद टूटी।
हिस्ट्रीशीटर के साथ ये हुए गिरफ्तार
फरह पुलिस और स्वाट टीम की शुक्रवार देर रात राजस्थान के आघई बॉर्डर पर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से ओल निवासी हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह व उसका गुर्गा ओमप्रकाश उर्फ ओपी घायल हो गए। जबकि उसका भौकाल जमाने के लिए साथ चलने वाले शिवचरण निवासी नगरिया थाना फतेहाबाद, मुन्नालाल निवासी करकौली थाना मठसेना फिरोजाबाद, रंजीत सिंह निवासी गुर्जानंदन थाना फतेहाबाद, देव सिंह निलासी गांव छैविसा थाना फतेहाबाद, अशोक कुमार निवासी शहीद नगर थाना फतेहाबाद, बृजेश गांव गंगीपुरा थाना बसई आगरा, सूरज निवासी ड्रीम सिटी कॉलोनी ब्रिजपुरी थाना जगदीशपुरा जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया।
आर्मी के सेवानिवृत्त जवान भी पकड़ा गया
हिस्ट्रीशीटर के साथ पकड़े गए सात साथी निजी सुरक्षा गार्ड प्रतीत हो रहे हैं। पूछताछ में बताया कि कुछ लोग अभी उसके साथ जुड़े हैं, जबकि कुछ पुराने हैं। जिस तरह से एक कंपनी में सुरक्षा कंपनी गार्डों की ड्यूटी बदलती है, उसी तरह हिस्ट्रीशीटर के साथ रहने वाले सुरक्षा गार्डों की भी ड्यूटी बदलती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़ में आए कुछ बाउंसर तो आर्मी से सेवानिवृत्त बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच की बात कहकर चुपी साधे है। सूत्रों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर किराए पर गार्डों को अपना भौकाल जमाने के लिए दो गाड़ियों में साथ लेकर चलता था।
2 बोलेरो गाड़ी सहित हथियार हुए बरामद
शातिर बदमाश महेंद्र के खिलाफ फरह के अलावा राजस्थान के भरतपुर में भी मुकद्दमा दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 9 mm की पिस्टल,315 बोर का 1 तमंचा, 5 राइफल, 28 कारतूस, 2 बोलेरो गाड़ी संख्या UP 80 FL 7634,RJ 11 UA 4480 के अलावा 69 हजार रुपए बरामद किए।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी पिस्टल, ओम प्रकाश से तमंचा तथा उसके बाउंसरों से तीन राइफल, दो गाड़ी तथा 69 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि महेंद्र पर हत्या एवं रंगदारी सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बरामद हथियारों की जांच की जा रही है।
Updated on:
28 May 2023 07:19 pm
Published on:
28 May 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
