6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर की होली एडवाइजरी जारी, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

Holi Advisory for Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में होली को लेकर मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में रंग-गुलाल न फेंके।

2 min read
Google source verification
बांके बिहारी मंदिर की होली एडवाइजरी जारी, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

Banke Bihari Temple: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। मंदिर प्रशासन ने उन लोगों से मंदिर में न आने की अपील की है, जिन्हें रंगों से एतराज है या एलर्जी है। इसके साथ ही, मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का रंग मंदिर में न लाने का आह्वान किया है। ठाकुरजी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जायेगा। वहीं, बीमार, बुजुर्ग और बच्चों से भीड़ के दौरान मंदिर न आने की अपील की है।

भक्त न फेंके रंग-गुलाल

ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर के प्रबंधक (प्रशासन) मुनीश शर्मा द्वारा होली उत्सव के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि उत्सव के दौरान ठाकुरजी की प्रसादी का रंग सभी भक्तों पर डाला जाएगा, लेकिन कोई भी श्रद्धालु दूर से ठाकुरजी की ओर रंग या गुलाल नहीं फेंके। भक्तों को रंग, प्रसाद और माला सेवायत गोस्वामी जनों को ही देने का अनुरोध किया गया है।

हुड़दंग और उपद्रव करने पर सख्त कार्रवाई

मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में मिलावटी या हानिकारक रंग न लाएं, क्योंकि ठाकुरजी की प्रसादी का रंग पूरी शुद्धता के साथ तैयार किया जाएगा। साथ ही, किसी भी तरह के उपद्रव या हुड़दंग से बचने का आग्रह किया गया है। भीड़ को देखते हुए वृद्धों, दिव्यांगों, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों, श्वास संबंधी रोगियों और रंग से एलर्जी वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में न आने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: लड्डू होली में लड्डू लुटाने पर लगी रोक, राधा रानी मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला

मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निर्देश

इसके अलावा, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निम्न निर्देशों का पालन करने की अपील की है:

- मंदिर में प्रवेश के लिए एकल मार्ग का उपयोग करें।

- पब्लिक एड्रेस सिस्टम से दी जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनें और उनका पालन करें।

- जूते-चप्पल निर्धारित स्थानों (विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगल घाट, जादौन कार पार्किंग, हरि निकुंज चौराहा) पर उतारकर मंदिर में प्रवेश करें।

- बच्चों और बुजुर्गों की जेब में नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें, ताकि भीड़ में बिछड़ने की स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग