19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2022 पर मथुरा-वृंदावन प्रमुख मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, कोविड के नियमों की उड़ी धज्जियां

New Year 2022 के मौके पर शनिवार को भगवान योगीराज की नगरी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, मंदिर प्रशासन की तरफ से भी कोविड-19 को देखते हुए किसी तरह के ठोस इंतजाम नहीं किए गए।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

lokesh verma

Jan 01, 2022

File Photo of Mathura as Visit on CM Yogi

File Photo of Mathura as Visit on CM Yogi

New Year 2022 : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के साथ धारा-144 लागू कर रखी है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। नव वर्ष के मौके पर शनिवार को भगवान योगीराज की नगरी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, मंदिर प्रशासन की तरफ से भी कोविड-19 को देखते हुए किसी तरह के ठोस इंतजाम नहीं किए गए। कोविड-19 की गाइडलाइन श्रद्धालुओं के आगे धराशाई नजर आई।

शनिवार को भगवान योगीराज श्रीकृष्ण की नगरी में नव वर्ष के मौके पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए प्रमुख मंदिरों में पहुंचे। कोविड-19 की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। वहीं, मंदिर प्रबंधन कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाता नजर आया। मंदिर प्रशासन की तरफ से ना तो मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटइज कराया जा रहा था और ना ही श्रद्धालुओं का टेंपरेचर मापा जा रहा था। इतना ही नहीं मंदिर में बगैर मास्क लगाए आने वाले श्रद्धालुओं को भी रोकने के कोई इंतजाम नहीं थे।

यह भी पढ़ें- नव वर्ष 2022 पर 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या

नहीं नजर आया कोरोना और ओमिक्रॉन का खौफ

मथुरा के भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान और भगवान द्वारकाधीश मंदिर के साथ-साथ वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर में भीड़ का दबाव देखने को मिला। हालांकि यहां आने वाले ज्यादातर श्रद्धालुओं ने मास्क जरूर लगाया हुआ था, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन कोई भी श्रद्धालु नहीं करता दिखाई दिया। देश में भले ही ओमिक्रॉन वायरस ने दस्तक दे दी हो, लेकिन आस्था के इस सैलाब में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन जैसे घातक वायरस का भय नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें- New Year 2022 के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन को उमड़ा जनसमूह

वीकेंड के चलते पहले ही बना लिया था घूमने का प्लान

इस संबंध में जब भगवान श्रीकृष्ण जन्म स्थान में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सबकी नैया पार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो जल्द ही कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाएगा। वहीं, दिल्ली से आए श्रद्धालु संजय वर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले से वीकेंड के चलते मथुरा घूमने का प्लान बना रखा था। उन्हें नहीं पता की यहां इतनी भीड़ होगी। जब आ ही गए हैं तो दर्शन करके जरूर जाएंगे। इसी तरह देश के कोने-कोने से शनिवार को लाखों श्रद्धालुआ मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में नजर आए।