
Yamuna Expressway के जरिए यूपी पहुंचाया जा रहा ‘मौत का सामान’, 24 लाख की अवैध शराब बरामद, हुआ बड़ा खुलासा
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान थाना मांट पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। वहीं पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें- नशेड़ी पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
ये है मामला
मंगलवार को अबकारी विभाग और थाना मांट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को नोएडा की तरफ से आगरा की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 78 बीटी 6511 को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की वजह उसे भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को रोककर चेकिंग की तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं।
ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 850 पेटियां रखी हुई थीं जिन्हें खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक इरफान पुत्र जमील निवासी अलावलपुर थाना नूह मेवात को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। पकड़ी गई शराब की जानकारी देते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 24 लाख रुपए है और इसे खपाने के लिए आगरा की तरफ ले जाया जा रहा था।
Published on:
04 Feb 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
