
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मथुरा सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने कहा कि योग का ज्ञान हमें योगेश्वर श्रीकृष्ण ने दिया है। आज पूरी दुनिया योग साधना कर रही है। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत से इसे समूचे विश्व में पहुंचाया है, ताकि इससे लोगों के स्वास्थ्य उत्तम बना रहे। उक्त बातें सांसद हेमा मालिनी अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर संस्कार भारती की 8 दिवसीय कार्यशाला के समापन पर कहीं। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एप के माध्यम से जुड़ीं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के संदर्भ में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योग को बढ़ावा देने में बाबा रामदेव का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सांसद ने बताया कि बाबा रामदेव उन्हें योगिनी बहन कहकर बुलाते हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर और अवधूत बाबा से शिवयोग की शिक्षा ली है। उन्होंने कहा कि नृत्यांगनाओं के लिए योग करना बेहद आसान होता है, क्योंकि नृत्य भी एक प्रकार की योग साधना ही है।
इस दौरान उन्होंने योग प्रशिक्षिका चारू सिंघल की तारीफ करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर दिया है। इसलिए इस शरीर को संतुलित रखने के लिए योग करना जरूरी है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान उन्होंने संस्कार भारती संस्था का भी आभार व्यक्त किया।
Published on:
21 Jun 2021 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
