
मथुरा में Kaccha Baniyan Gang का भय, ग्रामीण दे रहे पहरा
मथुरा। कुछ हकीकत और कुछ अफवाह ने मिलकर कच्छाधारी बदमाशों (kaccha baniyan gang) के भय को अंतरराज्यीय बना दिया है। राजस्थान (Rajsthan) की सीमा के आसपास के समीपवर्ती गांवों में कच्छाधारी बदमाशों को भय फैलना शुरू हुआ था। धीरे धीरे यह भय राजस्थान के पूरे भरतपुर (Bharatpur) और धौलपुर (Dhaulpur) जिले में फैलने लगा। मथुरा (Mathura) के राजस्थान की सीमा से सटे गांवों से शुरू हुआ भय का यह माहौल अब लगभग समूचे जनपद में घर कर चुका है। बदमाशों को लेकर जिस तरह की बातें लोग कर रहे हैं, उनमें कितनी सच्चाई है यह बात महत्वपूर्ण है लेकिन ग्रामीणों में भय इतना है कि रात के समय पहरा दे रहे हैं।
ऊर्जामंत्री के गांव में वारदात
बीती रात उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ( UP Energy Minister Shrikant Sharma) के गांव गांठौली में चोर लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए। परिजन घर के आंगन में सोए हुए थे। चोरों ने पीछे से घर की दीवार पर चढ़कर घटना को अंजाम दिया। गांठोली के गुलाल कुंड स्थित छैल बिहारी का मकान है, जिसके दो दरवाजे हैं। मंगलवार को वह अपनी पत्नी मीरा के साथ मकान की लाइट जलाकर एक दरवाजे के बाहर सो रहा था। रात करीब एक बजे नींद खुलने पर उसने अंदर की लाइट बंद देखी तो पत्नी के साथ अंदर गया। जगार होते देख करीब चार लड़के दो सफेद और लाल रंग के थैला में सामान लेकर भाग गए। अंदर का नजारा देख व सन्न रह गए। दरवाजे और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। यह चोरी कच्छाधारी बदमाशों ने की।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो
चार थे बदमाश
छैल बिहारी के अनुसार चोर सोने की दो मुहर, चार जोड़ी टॉप्स, झुमकी, आठ चूड़ी, दो हार, चार अंगूठी, चांदी कीदो कौंधनी (करधनी), नौ जोड़ी पायल, दो जोड़ी दस्ताने और करीब दस हजार की नकदी चुरा ले गए। पीछा करने के डर से चोर मोटर साइकिल की चाबी भी चुरा ले गए। पीड़ित का बड़ा लड़का धर्मेंद्र कुमार बख्तगढ़, मध्य प्रदेश में पुलिस में कार्यरत है। वह अपनी पत्नी मनीषा के साथ वहां रहता है। उसका छोटा बेटा नीरज अपनी पत्नी प्रियंका के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा है। छैल बिहारी अपनी पत्नी मीरा के साथ घर पर रहते हैं। छैल बिहारी के अनुसार करीब पंद्रह लाख रूपए के जेवरात चोरी हुए हैं। चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और दूसरे गेट पर अंदर लगा दरवाजे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घर में प्रवेश करते ही अंदर की लाइट बंद कर दी। भागे गए बदमाशों की संख्या करीब चार थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित ने थाना गोवर्धन में तहरीर दी है। थाना प्रभारी लोकेश भाटी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
01 Aug 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
