23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद : कटरा केशव देव मामले में अब 8 मार्च को होगी अगली सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले काे लेकर केशव देव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री की ओर से कोर्ट दाखिल कराए गए वाद में अब अगली सुनवाई आठ मार्च काे हाेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mathura.jpg

मथुरा जिला एवं सत्र न्यायालय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में केशव देव मंदिर के सेवायत की ओर से कोर्ट में दाखिल किए वाद को कोर्ट ( Mathura Court ) ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले में यह चौथा वाद है जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब अगली तारीख 8 मार्च तय की है।

यह भी पढ़ें: मायूस न हो यूपी बोर्ड के छात्र, नंबर बढ़वाने के लिए दोबारा दे सकेंगे एग्जाम

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और मंदिर को जमीन से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हाल ही में एक चौथा वाद केशव देव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री की ओर से दाखिल किया गया था। शनिवार को इस याचिका को एडीजे-6 की अदालत ने स्वीकार कर लिया जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब 8 मार्च की तारीख दी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या मस्जिद निर्माण में अड़ंगा लगाने वाली दाेनाें बहनाें के दावे काे प्रशासन ने नकारा

इस बारे में पवन शास्त्री के एडवाेकेट ने बताया है कि न्यायालय ने वाद काे स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में सुनवाई हाेगी जिसके लिए न्यायालय की ओर से आठ मार्च की तारीख की दी गई है।