13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips जानिए, डैंड्रफ होने का क्या है कारण, कैसे करें बचाव

गर्म पानी से कभी भी अपने बालों को न धोएं बाल गर्म पानी से धोने से कमजोर हो जाते हैं और डैंड्रफ भी हो जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Feb 01, 2020

Beauty Tips जानिए, डैंड्रफ होने का क्या है कारण, कैसे करें बचाव

Beauty Tips जानिए, डैंड्रफ होने का क्या है कारण, कैसे करें बचाव

मथुरा। लगातार बालों में होती डैंड्रफ लोगों के लिए एक परेशानी का सबब बनती जा रही है। पत्रिका के खास कार्यक्रम ब्यूटी टिप्स में आज ब्यूटीशियन हर्षिता खंडेलवाल से हम जानेंगे लगातार बढ़ती डैंड्रफ के क्या कारण हैं और इसके रोकथाम के क्या उपाय हैं।

यह भी पढ़ें- शमसाबाद सर्राफ दंपती की हत्या और दो करोड़ की लूट का हुआ खुलासा, हैरान करने वाला सच आया सामने

इन कारणों से होता है डैंड्रफ
पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Beauty Tips में आज हम जानेंगे बालों में बढ़ती डैंड्रफ के क्या हैं। बढ़ती हुई डैंड्रफ रोकने के क्या क्या है। ब्यूटीशियन हर्षिता खंडेलवाल ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि सबसे अधिक डैंड्रफ बढ़ने का कारण है गर्म पानी से बालों को धोना। गरम पानी ही डैंड्रफ को बढ़ावा देता है और बाल खराब हो जाते हैं। हर्षिता का यह भी कहना है बालों को कभी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। जो भी कस्टमर हमारे पास आते हैं हम उन्हें यही सलाह देते हैं कि वह गर्म पानी से कभी भी अपने बालों को न धोएं बाल गर्म पानी से धोने से कमजोर हो जाते हैं और डैंड्रफ भी हो जाती है। पेट साफ न होना भी डैंड्रफ की एक बड़ी वजह है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यूपी सरकार पर बड़ा हमला, बोले सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर

डैंड्रफ रोकथाम के उपाय
ब्यूटीशियन हर्षिता ने कहा कि अगर हम पार्लर नहीं जा सकते तो घर पर ही डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बालों में डैंड्रफ बढ़ता है और घर पर रहकर दही या अंडे का प्रयोग कर बालों में डैंड्रफ को कंट्रोल किया जा सकता है।