
बांके बिहारी मंदिर
Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। प्रशासन ने इस बार आने वाले श्रद्धालुओं में छोटे बच्चों और बुजुर्गों के सात दिव्यांगजन को आने से मना किया है।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के महोत्सव में बांके बिहारी मंदिर सज धज के तैयार है। जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक ने एक बार फिर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी किया है। आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि अगर आपके साथ छोटे बच्चे, बड़े बुजुर्ग या फिर कोई दिव्यांगजन है तो उन्हें लाने से सतर्कता बरतें।
बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार बाकी बिहारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सच्ची किया है। जन्माष्टमी के उत्सव में आए श्रद्धालुओं के दौरान मंदिर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांगजन एवं बीमार व्यक्ति अपने साथ लेकर ना आए।गर्मी के दौरान व्रत करने एवं डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाई न लेने से दर्शनार्थियों को खासतौर पर महिलाओं को स्वास्थ्य खराब हो जाता है। ऐसे में चिकित्सक से परामर्श और चिकित्सा लाभ लेने के बाद ही मंदिर आएं।
Published on:
04 Sept 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
