6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किसान भी कर सकेंगे बिजली का उत्पादन, कुसुम योजना लांच

- ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ने प्रदेश में लांच की कुसुम ए व सी योजना - सूर्य मित्रों को रोजगार भी देगा आदित्य ऐप

3 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Dec 14, 2019

अब किसान भी कर सकेंगे बिजली का उत्पादन, कुसुम योजना लांच

अब किसान भी कर सकेंगे बिजली का उत्पादन, कुसुम योजना लांच

मथुरा। उत्तर प्रदेश के किसान आने वाले दिनों में बिजली का भी उत्पादन करेंगे। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी बल्कि प्रदेश के विकास की गाड़ी में ईंधन भी उनके खेत का ही होगा। यह बात शनिवार को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने विश्व एवं राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ( national energy conservation day ) पर मथुरा के खंडेलवाल सेवा सदन में यूपीनेडा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम योजना- ए व सी) और अदित्य ऐप के शुभारंभ के मौके पर कहीं।

किसान लगा सकते हैं 0.5-2 मेगावॉट तक के सोलर एनर्जी प्लांट

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुसुम-ए के तहत किसान अपनी जमीन पर 0.5-2 मेगावॉट तक के सोलर एनर्जी प्लांट लगा सकते हैं। मौजूदा वर्ष में सरकार कुल 75 मेगावाट की क्षमता के ऐसे सोलर प्लांट किसानों और विकासकर्ताओं की मदद से लगवाएगी। सरकार यह बिजली उचित दर पर खरीदेगी और किसान को प्रत्यक्ष लाभ होगा। वहीं कुसुम-सी के तहत मौजूदा निजी ट्यूबवेलों को ग्रिड कनेक्टेड सोलर पम्पसेट्स में बदला जाएगा। इसके लिए उसे सब्सिडी भी दी जाएगी और सिंचाई के लिए किसान की बिजली पर निर्भरता समाप्त होगी। आमतौर पर 150-185 दिनों तक किसान सिंचाई करता है। अन्य दिनों पैनल से बनी बिजली ग्रिड में जाएगी और किसान बिजली बेचकर भी आमदनी कर सकेगा।

आदित्य-C ऐप के जरिए सूर्यमित्र से कर सकते हैं संपर्क

ऊर्जा मंत्री ने यूपीडेस्को द्वारा बनाये गए आदित्य-T&E ऐप को लांच करते हुए बताया कि यह ऐप प्रदेश के 6000 प्रशिक्षित सूर्यमित्रों के लिए रोजगार के पोर्टल और गैर प्रशिक्षित युवाओं को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट दिलाने में मददगार होगा। वहीं आदित्य-C ऐप की मदद से सौर ऊर्जा संयंत्रों का उपयोग कर रहे उपभोक्ता किसी खराबी पर उसे ठीक कराने के लिए नजदीकी सूर्यमित्र से संपर्क कर सकेंगे।

पहली बार भारत टॉप 10 में

उन्होंने कहा कि भारत को क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स में नौवीं रैंक मिली है। पहली बार भारत टॉप 10 में आया है। ऐसा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देकर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने व ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल से हुआ। चीन, अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में काफी पीछे हैं।

वैकल्पिक स्त्रोतों से होगा 1 लाख 75 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन

मई 2014 तक देश में सिर्फ 2650 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन था। वर्ष 2022 तक 1 लाख मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा और विभिन्न वैकल्पिक स्त्रोतों से 1 लाख 75 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन संभव होने जा रहा है।

सिंचाई के लिए 25 हजार 511 सोलर पंप

वर्ष 2022 तक यूपी में 10700 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। सिंचाई के लिए 25 हजार 511 सोलर पंप दिए जा चुके हैं। प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल के लिए 2727 सोलर आरओ वाटर प्लांट लगाए जा चुके हैं। प्रदेशभर में 2 लाख 70 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं।

2.46 मिलियन टन कार्बन का उत्सर्जन घटा

उजाला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख एलईडी बल्ब बांटे गए हैं। इससे सालाना 3383 मिलियन यूनिट बिजली और 1354 करोड़ रुपये की बचत हो रही है। पीक आवर्स में मांग 677 मेगावाट घटी है। 2.46 मिलियन टन कार्बन का उत्सर्जन घटा है।

'पृथ्वी रक्षक' की निभाएं भूमिका

ऊर्जा मंत्री ने छात्रों और उपस्थित लोगों से कहा कि ऊर्जा संरक्षण और क्लीन एनर्जी-ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार एलईडी बल्ब, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर पंप, विंड एनर्जी, बायोमास फ्यूल, इलेक्ट्रिक वाहन और नैचुरल गैस को बढ़ावा दे रही है। आप सब भी बिजली, पानी, गैस की बर्बादी रोककर 'पृथ्वी रक्षक' की भूमिका निभा सकते हैं।

इस मौके पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ने छात्रों द्वारा बनाये गए ऊर्जा संरक्षण के प्रोजेक्ट्स पर उन्हें सम्मानित किया और सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग