22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति, बंदरों से सुरक्षा के लिए लंगूर किए गए तैनात

मंदिर में दर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ramnath kovind

राष्ट्रपति

मथुरा। वृंदावन में रामकृष्ण मिशन की कैंसर यूनिट का शुभारंभ करने वृंदावन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे। उनके साथ इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मंदिर में दर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान बंदरों की समस्या से निपटने के लिए लंगूरों को तैनात किया गया है। राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को बांके बिहारी का विशेष छप्पन भोग और भगवान के अंग वस्त्र भेंट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में आतंकी हमले के दौरान मारी गई यूपी की बेटी को तीन साल बाद मिला इंसाफ

बता दें कि राष्ट्रपति पहली बार बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में आ रहे हैं। इस दौरान वे नवस्थापित कैंसर यूनिट ब्रजवासियों को समर्पित करेंगे। फिर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे निकुंजवन पहुंचकर संत विजय कौशल महाराज के साथ एकांत कुटिया में आध्यात्मक चर्चा करेंगे। फिर अक्षयपात्र में बनी विशाल किचेन का अवलोकन कर ब्रज के नन्हें-मुन्ने बच्चों को भोजन कराएंगे व खुद भी भोजन ग्रहण करेंगे।