
ससुरालीजन उकसाते रहे और वो फांसी फंदे के पर झूल गई, झकझोर देने वाला वीडियो आया सामने
मथुरा। थाना हाईवे इलाके में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है। आत्महत्या के इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। विवाहिता आत्महत्या कर रही है और उसका पति व ससुरालीजन वीडियो बना रहे हैं। विवाहिता ने आत्महत्या गुरुवार की देर रात फांशी लगाकर की थी।
पति बनाता रहा वीडियो
थाना हाईवे की बुद्ध बिहार कॉलोनी में गुरुवार की रात किसी बात पर ससुरालीजनों से झगड़ कर विवाहिता ने फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विवाहिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही थी और उसका पति व ससुरालीजन खिड़की से वीडियो बनाते रहे। मानवता को शर्मशार कर देने वाले इस मामले में पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
नहीं किया बचाने का प्रयास
दरअसल मथुरा के प्रेम नगर गांव की रहने वाली गीता की शादी 22 अप्रैल 2015 को थाना हाईवे की बुद्ध बिहार कॉलोनी के रहने वाले राजकपूर से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से गीता को ससुरालीजन परेशान करने लगे और दहेज में कार की मांग करने लगे। गुरुवार की देर रात इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ तो गीता अपने आप को रोक न सकी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गीता कमरे में आत्महत्या कर रही थी और उसका पति राज कपूर व ससुरालीजन उसकी मौत का वीडियो बना रहे थे। 12 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में गीता की ननद और सास उसे कसम देकर रोकने का प्रयास कर रही हैं लेकिन पति उसे आत्महत्या के लिए उकसा रहा है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि ससुरालीजनों ने उसे आत्महत्या से रोकने का ऐसा कोई प्रयास नहीं किया जिससे उसकी जान बच जाती।
Updated on:
28 Jul 2018 11:40 pm
Published on:
28 Jul 2018 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
