28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, भड़के लोग

हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Sep 27, 2017

अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा

अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा

मथुरा। शहर की बुद्ध नगर कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात को भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ दी। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।


पार्क में टूटी मिली भगवान बुद्ध की प्रतिमा
शहर कोतवाली इलाके की बुद्ध नगर कॉलोनी में रविवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को टूटा देखा। स्थानीय निवासी राजेंद्र ने बताया कि बुद्ध नगर के पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई थी। जिसे शरारती तत्वों ने मंगलवार देर रात को तोड़ दिया। सुबह को प्रतिमा का कुछ हिस्सा पार्क में पड़ा मिला। प्रतिमा का बाकी हिस्सा कहां है, इसका पता नहीं चला है।


अधिकारियों ने दूसरी प्रतिमा स्थापित कराई
भगवान बुद्ध की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। कॉलोनी के सैकड़ों लोग पार्क में एकत्र हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। मौके पर ही बैठकर एसपी सिटी और एसडीएम ने पार्क में भगवान बुद्ध की दूसरी प्रतिमा को स्थापित कराया।


दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रतिमा को किसने खंडित किया है, जल्दी ही इसका पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पार्क में दूसरी प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है।