14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रौनक हत्याकांड को लेकर उबाल, महापंचायत में जुटे सैकड़ों लोग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

महापंचायत में जुटे लोगों ने इस हत्याकांड को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Dec 03, 2017

 Ronak Murder Case

Ronak Murder Case

मथुरा। बरसाना में युवक की हत्या का खुलासा न करने पाने पर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को महापंचायत बुलाई। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। पंचायत में ग्रामीणों ने हत्या के मामले में पुलिस की संलिप्तता होने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि क्राइम ब्रांच से हत्याकांड की जांच कराई जाए। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया जाए।

11 अक्टूबर को मिला था शव
जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर को थाना बरसाना से 200 मीटर दूर विलासगढ़ की पहाड़ियों पर 11 रौनक राजपूत नाम के युवक का शव मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बरसाने थाने में मामला दर्ज कराया था। डेढ़ माह से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरने बैठी है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है।

बाजार बंद कराकर महापंचायत
रविवार को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बरसाना कस्बे के सभी बाजार बंद कर विरोध जताया और हत्याकांड का खुलासा न करने पर पुलिस के खिलाफ महापंचायत का भी आयोजन किया। जिसमें आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने भाग लिया। पंचायत में लोगों ने एक दरोगा व दो सिपाहियों पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देगी तो फिर जनता का पुलिस पर कैसे विश्वास कायम रह पाएगा।

तीन पुलिसकर्मियों पर आरोप
जिले के दोनों मंत्रियों ने मृतक के परिजनों को इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद खुलासा तो दूर, पुलिस हत्या की वजह भी नहीं समझ पा रही है। मृतक के पिता बच्चू सिंह का आरोप है कि दरोगा उदयवीर सिंह यादव और उनके साथ दो सिपाही अजय और ज्ञानेंद्र इस मामले में संलिप्त हैं। बरसाना पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है। इसलिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

लोगों ने उठाई ये मांग
पंचायत में आए लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो। महापंचायत से पहले लोगों ने कस्बे में प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला।

इस संबंध में सीओ गोवर्धन जगवीर सिंह चौहान ने बताया कि युवक का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या से पहले एक दिन वो उक्त लड़की से मिला था, लेकिन परिजनों जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस पर लगे आरोपों को नकार दिया है।