
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार का बयान
मोहन उर्फ मोना नाम के लड़के का गांव की ही लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। रविवार रात को उसने अपनी प्रेमिका को कॉल किया। वह उसको मिलने के लिए अपने घर बुला रहा था। लड़की ने युवक को आने से मना कर कहा था कि घर में सभी लोग हैं। मैं नहीं आ सकती। इसके बाद युवक अपने घर पहुंचा और प्रेमिका को वीडियो कॉल कर अपने घर बुलाना चाहा, लेकिन युवती आने को तैयार नहीं हुई।
प्रेमी जब अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो उसने बंदूक सर पर रख गोली मारने की बात की। लड़की ने फोन काट दिया और सारी बात मोहन की बहन को बता दी। मोहन की बहन ने जब मोहन को फोन किया तो उसका कॉल नही लगा। पुलिस का कहना है तब तक मोहन ने खुद को गोली मार ली थी। जिसके चलते परिजनों ने डर की वजह से तमंचे को छिपा दिया था। जिसको अब बरामद कर लिया गया है।
Published on:
22 Nov 2022 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
