
250 करोड़ से स्मार्ट होगा मथुरा-वृन्दावन
मथुरा। राम की नगरी अयोध्या के साथ अब मथुरा-वृन्दावन भी स्मार्ट शहर बनेगा। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के प्रावधानों को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय के बाद मथुरा-वृंदावन नगर निगम का विकास स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुरूप किया जाएगा। इसके लिए पांच वर्ष में 250 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अलावा गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर को भी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चयनित किया गया है।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सभी ब्रजवासियों की ओर से हार्दिक आभार और अभिनंदन किया है।य
उन्होंने कहा कि अब मथुरा-वृन्दावन भी देश के 100 स्मार्ट शहरों की तरह सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पर्यावरण अनुकूल ठोस कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग, रोड, पार्क, स्किल डेवलपमेन्ट सेंटर, सीवेज, आईटी कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, पेयजल और पुलिसिंग की स्मार्ट सुविधाओं से लैस होगा। इन सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से मथुरा-वृन्दावन को 250 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।
Published on:
25 Sept 2019 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
