
Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से प्रभावित होकर 16 साल के नाबालिग ने अपना घर छोड़ दिया। नाबालिग का नाम शिवम शर्मा है और उसने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से प्रभावित होकर संत बनने का निर्णय लिया। युवक बिना किसी को बताए घर छोड़कर मथुरा निकल गया।
परिजनों को शिवम के अचानक गायब होने से चिंता होने लगी और उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के मात्र 48 घंटे के अंदर शिवम को मथुरा से ढूंढकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
दरअसल, युवक शिवम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रील्स देखता और इससे काफी प्रभावित भी होने लगा था। अंत में शिवम ने प्रेमानंद महाराज की तरह संत बनने की ठानी और घर छोड़कर मथुरा निकल गया। यहां करीब 2 बार उसने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। वहीं, शिवम के काफी देर तक कोई खबर ना होने पर घरवाले परेशान हो गए और पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए मथुरा में शिवम की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस की टीम ने मथुरा जाकर शिवम को सुरक्षित बरामद किया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शिवम के सकुशल लौटने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। स्थानीय लोगों और परिवार ने बच्चे को सुरक्षित घर लाने वाली पुलिस टीम और थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।
Published on:
12 Oct 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
