29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

अब मथुरा वृंदावन में नहीं सताएंगे उत्पाती बंदर

एमआरसी संस्था यहां मौजूद बंदरों को पकड़कर हरियाणा, राजस्थान के दूर जंगलों में छोड़ने का काम कर रही है।

Google source verification

मथुरा। नगर निगम और वन विभाग से परमीशन मिलने के बाद वृंदावन के एक एनजीओ एमआरसी ने वृंदावन के लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का काम शुरू कर दिया है। ये संस्था इन बंदरों को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ने का काम कर रही है। संस्था के अध्यक्ष डाॅ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में शहर से 300 बंदर पकड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बंदरों को जिले से दूर हरियाणा, राजस्थान के जंगलों में छोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत अभी तक करीब 60-65 बंदर पकड़कर सुरक्षित जगलों में छोड़े जा चुके हैं। आपको बता दें कि मथुरा वृंदावन में बंदरों पिछले कई सालों से बंदरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कुछ लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। ये बंदर अक्सर श्रद्धालुओं से पर्स, चश्मा, मोबाइल, पर्स और अन्य जरुरी सामान छीनकर ले जाते हैं। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन उत्पाती बंदरों को जंगल में छोड़े जाने के लिए संस्था काफी समय से मांग कर रही थी लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण ऐसा नहीं हो सका था। लेकिन अब वन विभाग और नगर निगम से अनुमति मिलने के बाद संस्था ने काम की शुरुआत कर दी है।