19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2021: तेज हवाओं के साथ कान्हा की नगर में हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Monsoon 2021: सूरज की तेज तपिश से बेहाल लोगों को मौसम की करवट ने राहत दे दी है। मथुरा के कई हिस्सों में हो रही रुक-रुककर बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है।

2 min read
Google source verification
mathura_barish.png

मथुरा. उत्तर भारत में एक ओर जहां सूरज की तेज गर्मी से लोग बेहाल थे वहीं तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से मंगलवार को मथुरा और आस-पास के लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। लोगों के चेहरे बारिश को देख खिल उठे हैं। वहीं कान्हा की नगरी में मौसम सुहाना होने की वजह से लोग बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहित होनी है जमीन, कहीं और बसने को तैयार नहीं ग्रामीण

बारिश से मिली राहत

सूरज की तेज तपिश से बेहाल लोगों को मौसम की करवट ने राहत दे दी है। मथुरा के कई हिस्सों में हो रही रुक-रुककर बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है। लगातार हो रही बारिश से यहां के लोग काफी खुश हैं। स्थानीय नागरिक रवि चौधरी ने बताया कि काफी दिन से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। लोगों का जीना मुहाल हो गया था। गर्मी इतनी भयंकर थी कि एसी और कूलर भी दम तोड़ रहे थे। बारिश हो गई है, तो थोड़ी गर्मी से राहत भी मिल गई है।

दुपट्टा से चेहरा ढक कर निकलती थी महिलाएं

स्थानीय निवासी रेनू सैनी ने कहा कि बीते दो दिन से भयंकर गर्मी पड़ रही थी। लोगों को घरों से निकलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गर्मी इतनी तेज थी कि दुपट्टा और स्कार्फ बांध कर निकलते थे तो भी स्किन जल जाती थी। लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से थोड़ी राहत जरुर मिली है।

मौसम हुआ सुहाना

बहरहाल, बीते कुछ दिनों से मथुरा और आस-पास के इलाके में हो रही गर्मी से बारिश ने थोड़ी राहत दी है। तापमान में गिरावट इन इलाकों में दर्ज किया गया है। बारिश की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया है।

BY: Niramal Rajpoot

यह भी पढ़ें : UP के इस शहर में लोगों का मिजाज जरा हटकर, जरा सी बात पर चलती है गोलियां