29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura: मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारी पूरी, आने से पहले जानें नई यातायात व्यवस्था

गोवर्धन में वार्षिक मुड़िया मेला को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। जिसे लेकर पुलिसकर्मी को अपने अपने ड्यूटी पॉइंटओ पर तैनात कर दिए गए हैं। मेले को लेकर प्रशासन ने साफ़ सफाई से लेकर यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

4 min read
Google source verification

मथुरा

image

Jyoti Singh

Jul 09, 2022

photo_2022-07-09_15-27-52.jpg

गोवर्धन में रविवार 10 जुलाई से मुड़िया मेले की शुरुआत होने वाली है। जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मथुरा जिला प्रशासन द्वारा भारी तादात में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों के साथ ही अधिकारियों ने भी कमान संभाल ली है। अब गोवर्धन कस्बे के अंदर बगैर अनुमति के किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा मेले क्षेत्र से बाहर वाहन पार्किंगों की समुचित व्यवस्था की गई है। जहां परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को लाली ले जाने के लिए करीब 1500 बसों की व्यवस्था की गई है। यह सभी बसें मथुरा के साथ-साथ अन्य जिलों से मंगाई गई हैं, जो कि गोवर्धन के लिए सभी यात्रियों को लेकर जाएंगी। मेले को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई गई हैं। दरअसल कोविड के चलते पिछले 2 सालों में मेले का आयोजन नहीं हुआ था। कोविड की वेव कम होने की वजह से इस बार मुड़िया मेले का आयोजन किया जा रहा है।

ये रहेगी यातायात व्यवस्था

रोडवेज बसों का परिचालन नया बस अड्डा, रेलवे ग्राउंड, माल गोदाम तथा मंडी समिति परिसर हाईवे (N.H.19) से किया जाएगा। इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन सौ सैया अस्पताल के पास बस स्टैंड वृन्दावन से होगा। इलेक्ट्रिक बसें गोवर्धन चौराहे से होकर गोवर्धन को जायेंगी तथा सौख रोड (वाया सौख) होकर मंडी चौराहा मथुरा को आयेगी। मथुरा से डींग व भरतपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो गोवर्धन दर्शन/परिक्रमा हेतु नहीं जा रहे हैं, भरतपुर तिराहा (थाना हाइवे के निकट) से जाजमपट्टी होते हुए भरतपुर की ओर जायेंगे। किसी भी दशा में गोवर्धन चौराहे या मंडी चौराहे से गोवर्धन या सौंख की तरफ नहीं जायेंगे। इसी प्रकार से भरतपुर से आने वाला कोई भी वाहन जो दर्शन हेतु गोवर्धन नहीं आ रहा है, वह गोवर्धन की ओर नहीं आयेगा। रोडबेज बसें अडींग बाईपास होकर गोवर्धन की ओर जायेगी। किसी भी दशा में अडींग कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े - एनबीसीसी के पूर्व CGM के घर CBI की रेड, करोड़ों का कैश बरामद, काउंटिंग अब भी जारी

मिनी बसों की व्यवस्था भी

गोवर्धन की ओर से जाने वाले सभी वाहन दर्शन/परिक्रमा करने के पश्चात वापस गोवर्धन चौराहे की ओर नहीं लौटेंगे। बल्कि गोवर्धन सौंख बाइपास होते हुए वाया सौख होते हुए मंडी समिति चौराहा मथुरा की ओर आयेंगे। छटीकरा से राधा कुण्ड मार्ग से सिर्फ दो पहिया/चार पहिया वाहन कस्बा गोवर्धन में आयेंगे तथा उपरोक्त वाहन बरसाना होकर NH19 को जायेंगे। कुम्हेर/डींग/भरतपुर/कामा की ओर से आने वाले बड़े वाहन गोवर्धन रिंग रोड से आगे नहीं आयेंगे। पहले ही निर्धारित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे। कुम्हेर, राजस्थान की तरफ से तथा जाजमपट्टी, मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले वाहनों में से ट्रैक्टर, प्राइवेट बस आदि बड़े वाहनों को गोवर्धन की ओर नहीं आने दिया जाएगा। इन पर बैठे यात्रियों को गोवर्धन पहुंचाने हेतु रोडवेज द्वारा मिनी बसों की व्यवस्था की गई है। दो पहिया/चार पहिया वाहनों को इस मार्ग से कस्बा गोवर्धन की ओर आने दिया जायेगा तथा इनको निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

ई-रिक्शा से कस्बा गोवर्धन में प्रवेश

दिल्ली हरियाणा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन छाता, सहार मार्ग से गोवर्धन को आयेंगे एवं आनंद मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में पार्क कराए जाएंगे। छटीकरा और छाता की ओर से गोवर्धन आने वाले वाहन कस्बा बरसाना होकर कोसी (NH19) को वापास जायेंगे। कस्बा बरसाना की ओर से कोई भी वाहन गोवर्धन नहीं आयेगा। तीर्थ यात्रियों को लाने वाली बड़ी बसें, ट्रैक्टर, ट्रॉली, भारी वाहन मथुरा गोवर्धन रोड जचौडा स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगे। कस्बा गोवर्धन में रोडवेज बसों की पार्किंग महमूद चौराहे के पास सौख रोड पर रहेगी। वहीं मथुरा से गोवर्धन अपने निजी वाहनों से आने वाले तीर्थ यात्री निर्धारित पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके ई-रिक्शा से कस्बा गोवर्धन में प्रवेश करेंगे तथा परिक्रमा/दर्शन के पश्चात ई-रिक्शा से पार्किंग स्थल तक पहुंचकर अपने वाहन से सौख रोड से सौख होते हुए मथुरा आएंगे।

यह भी पढ़े - अमरनाथ गुफा में हुई त्रासदी में नोएडा के कई दर्शनार्थी फंसे, दो की अब तक कोई खबर नहीं

बारिश की दशा में रोडवेज बसें पूर्ववत चलेंगीं

बता दें कि बारिश के कारण नियत पार्किंग अनुपयोगी होने की दशा में ठोस व पक्के स्थान वाले पार्किंग स्थलों में ही पार्किंग कराई जायेगी।
इसके उपरान्त शेष वाहनों को सडक किनारे एक लाइन में पार्क कराया जाएगा। मथुरा गोवर्धन रोड पर अडींग बाई पास (गोवर्धन साइड) से ही वाहन रोड किनारे खड़े कराए जायेंगे।

ये होगी पार्किंग व्यवस्था

1- बस स्टैंड, गोवर्धन।
2- एकता तिराहे से परिक्रमा मोड़ तक।
3- सौंख रोड से बाईपास से पूंछरी का लोटा तक बाईपास तक एक तरफ पार्किंग करायी जाएगी।
4- डींग रोड से पूंछरी का लोटा बैरियर तक राजस्थान से आने वाले वाहन एक तरफ पार्किंग करायी जायेगी।
5- मंडी समिति के अंदर थाना हाइवे अंतर्गत NH19 पर वाहन पार्किंग करायें जायेंगे तथा उक्त वाहनो की सवारियां रोडवेज बसों से ही यात्रा करेंगे।

सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 45 स्थानों पर पार्किंग स्थल

1- मथुरा गोवर्धन मार्ग (गोवर्धन चौराहा-अडींग बाईपास-गोवर्धन) पर 17 स्थलों पर पार्किंग।
2- गोवर्धन-सौंख-मंडी चौराहा मार्ग (ब्लॉक तिराहा-राजीव तिराहा-सौंख कस्बा-मंडी समिति चौराहा तक 3 पार्किंग स्थल तथा रोडवेज बस स्टैंड।
3- कुम्हेर रोड पर 2 पार्किंग स्थल।
4- डींग रोड पर 7 पार्किंग स्थल।
5- गोवर्धन-बरसाना पर 1 पार्किंग स्थल।
6- नीमगांव/छाता रोड पर 3 पार्किंग स्थल।
7- राधा कुण्ड बाईपास पर 2 पार्किंग स्थल।
8- छटीकरा रोड पर 7 पार्किंग स्थल।

यह भी पढ़े - बरेली में BDA की कार्रवाई, भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे समेत दस पर मुकदमा, जानें मामला

मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था-

1. रेलवे के माध्यम से आने वाले तीर्थयात्री स्टेशन पर स्थित मालगोदाम, बस स्टैंड, धौली प्याऊ बस स्टैंड से रोडवेज बसो द्वारा गोवर्धन परिक्रमा हेतु जा सकेंगे।
2. थाना हाइवे कट/पुराना RTO कट/मंडी चौराहा/गोवर्धन चौराहा/टाउनशिप से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।
3. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
4. मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

ये होगा डायवर्जन

यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे। इसी प्रकार NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे। कस्बा वृन्दावन में कोई भी भारी/कॉमर्सियल वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा। स्थानीय निवासी अपनी लोकल आई डी वृन्दावन की दिखा कर अपने निवास को जा सकते हैं। कस्बा वृन्दावन में ई रिक्शा तथा छोटे ऑटो (थ्री व्हीलर) का संचालन होगा बड़े ऑटो का प्रवेश वर्जित रहेगा। एम्बुलेंस तथा आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।