
मथुरा। निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है और निकाय चुनाव में पहली बार एक किन्नर मैदान में उतरा है। मुन्ना किन्नर शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए पहुंचा और इसके साथ जिले भर से किन्नर नामांकन कराने के लिए आये।
गाजे बाजे के साथ किया नामांकन
प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और किसी भी पार्टी ने अभी तक अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा है, वहीं मथुरा के मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत मथुरा वृन्दावन नगर निगम के मेयर पद के लिये मुन्ना किन्नर ने शुक्रवार दोपहर दो बजे अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। मथुरा वृन्दावन नगर निगम के मेयर पद के लिये मुन्ना किन्नर ने चुनावी समर में उतर कर राजनैतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मुन्ना किन्नर ने ढोल नगाड़े के साथ अपने समर्थकों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच कर मेयर पद के लिये नामाकंन पत्र दाखिल करके मैदान में ताल ठोक दी है। मुन्ना किन्नर के साथ पर्चा भरवाने के लिए आये बॉबी किन्नर का कहना है कि आज हम लोग खुश हैं क्योंकि पहली बार किसी किन्नर ने मथुरा से मेयर के लिए नामांकन किया है। हमें पूरा भरोसा है कि मुन्ना ही मेयर का चुनाव जीतेगा।
विकास के मुद्दे पर चुनाव
मुन्ना किन्नर ने बताया कि मथुरा नगर के विकास के लिये और जनता के दुख दर्द को देखकर वह चुनाव के लिये मैदान में आया है। उसका कहना है कि नोट बंदी और महंगाई की मार से जनता परेशान है।पानी,सड़क एवं यहां के विकास के लिये वह मेयर पद के लिये चुनाव लड़ रहा है।
Published on:
03 Nov 2017 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
