scriptमथुरा के मंदिर में पढ़ी गयी नमाज, हिंदूवादी संगठन नाराज | Namaz in Mathura Nand Mahal temple | Patrika News

मथुरा के मंदिर में पढ़ी गयी नमाज, हिंदूवादी संगठन नाराज

locationमथुराPublished: Nov 01, 2020 07:59:48 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

नंदगाँव के नंद महल मंदिर में जोहर की नमाज़ पढ़ते दो लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।

mathura news

mathura news

मथुरा. नंदगाँव के नंद महल मंदिर में जोहर की नमाज़ पढ़ते दो लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। तस्वीर में नंदगांव के नंद महल मंदिर में साइकिल पर ब्रज 84 कोस की यात्रा पर निकले दो मुस्लिम यात्री फ़ैसल खान और मुहम्मद चांद जोहर की नमाज अदा करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लड़कियों ने की जमकर धुनाई, फोन पर करता था अश्लील बातें

मामला शनिवार का बताया जा रहा है। वे गाँधी वादी कार्यकर्ता नीलेश गुप्ता और अलोक रत्ना के साथ इस यात्रा पर हैं। शनिवार दोपहर यह लोग नंदगांव पहुंच गए। जहां दोपहर दो बजे नमाज़ का वक्त हुआ। बताया जा रहा है कि मंदिर के प्रधान पुजारी ने ही उन्हें मंदिर में नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी। उन्होंने दोनों से कहा कि ये भी तो भजन की जगह है यहीं नमाज पढ़ लीजिए। इस पर कौमी एकता मंच के मधुबन दत्त चमक चतुर्वेदी का कहना है कि भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मंदिर के लोगों ने उन्हें नमाज करने की अनुमति दे दी थी।
ये भी पढ़ें- यूपी में रद्द की गई छुट्टियों पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सरकार आने पर पुनः यथावत रखा जाएगा

हिंदूवादी संगठन नाराज-

इससे हिंदूवादी संगठनों में हलचल पैदा हो गयी है। हिंदूवादी लोगों के अंदर मंदिर में पढ़ी गयी नमाज को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका कहना है की मंदिर में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। लोगों ने ये भी कहा कि क्या ये लोग मस्जिद में आरती करने देंगे, घंटे और घड़ियाल मस्जिद में बजाने की मौलाना अनुमति दे सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो