28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण की नगरी मथुरा में होगा चार दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव, यहां देखें तारीख

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव चार अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक कालिन्दी धाम में होगा।

2 min read
Google source verification
durga.jpg

Navratri 2019

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव चार अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक कालिन्दी धाम में होगा। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष बृजगोपाल साहा व महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन वृन्दावन दरवाजा क्षेत्र में विगत वर्षां की भांति 29 वें वर्ष का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पन्न होगा।

ये भी पढ़ें - अशोक रावतः एकमात्र ऐसे साहित्यकार जिनकी गजल सीबीएसई के पाठ्यक्रम में शामिल है

ये है समय
इस वर्ष पूजा महोत्सव का शुभारम्भ चार अक्टूबर शुक्रवार को दुर्गा षष्ठी से होगा। इस अवसर पर शष्ठयादि कल्पारम्भ प्रातः काल 9.17 बजे से प्रारम्भ होगा और श्री देवी बोधन, आमंत्रण एवं अधिवास का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। 5 अक्टूबर शनिवार को दुर्गा सप्तमी पूजा प्रातः 10.15 से 2.8 तक सम्पन्न होगी। नवपत्रिका प्रवेश व स्थापन प्रातः 9.17 से शुरू की जायेगी। 06 अक्टूबर रविवार को दुर्गा महाअष्टमी पूजा प्रातः 10.15 से 2.21 के मध्य होगी। विषेश-संधि पूजा मध्य मध्यान्ह 1.57 से 02.45 बजे के मध्य होगी। 07 अक्टूबर सोमवार को महानवमी पूजा प्रातः 10ः15 से 03ः06 तक होगी।

ये भी पढ़ें - शराब पीकर रोजाना मोहल्ले की महिलाओं से छेड़खानी करता था बाप, बेटे ने सिखाया ऐसा सबक कि हमेशा याद रखेगा...जानिए पूरा मामला


तीन दिन होगा इस तरह आयोजन
5, 6 व 7 अक्टूवर को प्रत्येक दिन पुष्पाजंलि का कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे, प्रसाद एवं भोग का वितरण मध्यान्ह 2 बजे से, संध्या आरती सायं 7 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम तीनों दिन रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होंगे। 08 अक्टूबर मंगलवार विजया दशमी को देवी चरण पूजा प्रातः 10ः15 बजे से 04ः20 के मध्य होगी व विहित पूजा आदि प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। विर्सजन शोभायात्रा सायं 4 बजे पूजा स्थल से लाल दरवाजा, चौक बाजार, भरतपुर गेट होते हुए गोकुल बैराज पर पहुचेगी जहां प्रतिमाओं का परम्परागत तरीके से यमुना में विर्सजन किया जायेगा। इसके उपरान्त पूजा स्थल पर शान्ति जल एवं विजया मिलन का कार्यक्रम होगा।

ये भी पढ़ें - Murder mystery सत्संगी दम्पति हत्याकांड, जिसका खुलासा हुआ तो सब रह गए हैरान, खुलासे पर उठे सवाल


स्कूल के बच्चें देंगे प्रस्तुतियां
पूजा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 05 अक्टूबर को स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य, डांस, बंगला गीत, व बंगला नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। 06 अक्टूबर को आगरा के विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की जायेगी। 07 अक्टूबर को अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से डांस,नृत्य, नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे। प्रत्येक दिन संध्या आरती के समय परम्परागत धूनौची नृत्य माँ भगवती के समक्ष महिला व पुरूषों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - Big News: विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही, शिकायत के बावजूद नहीं जोड़ा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट लगने से आठ बच्चे गंभीर रूप से झुलसे