
गाय से पैदा होगी सिर्फ बछिया: गिरिराज सिंह
मथुरा। केन्द्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस योजना की शुरुआतक है, उसके तहत 51 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज तक पशुओं का टीकाकऱण नहीं हुआ, जिसके कारण देश को 30-40 हजार करोड़ का नुकसान होता था।
यह भी पढ़ें- कई बार मथुरा आ चुके हैं नरेन्द्र मोदी, लेकिन तब बात कुछ और थी और अब...
पशुपालकों के लिए भी अभयदान
मथुरा के वेटरिनरी विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- टीकाकरण न होने से मांस और डेयरी प्रोडक्ट को निर्यात करते थे, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता था। खुरपका और मुंहपका का टीकाकरण पशुओं और पशुपालकों के लिए भी अभयदान होगा।
यह भी पढ़ें- PM Modi LIVE: कचरा से कंचन बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की देशवासियों से खास अपील
गाय से बछिया ही पैदा होगी
गिरिराज सिंह ने कहा कि किसान के घर में बछिया पैदा तो खुशी और बछड़ा पैदा तो दुख होता है। देश को ऐसी तकनीकी समर्पित कर रहे हैं कि किसानों के घर में केवल बछिया ही पैदा होगी। हमने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। दूध देने वाले जानवरों की टैगिंग करके तकनीकी के सहारे टीकाकरण करेंगे, भ्रूण प्रत्यारोपण करेंगे। आज से पहले किसी ने पशुओं और किसानों का दर्द नहीं समझा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सांस्कृतिक धरोहर और विकास का प्रतीक बताया।
Published on:
11 Sept 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
