8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Shayan Ali Became Hindu: पाकिस्तान के शायन अली इस्लाम छोड़ बने हिंदू, बताया भगवान कृष्‍ण ने कराई ‘घर वापसी’

Shayan Ali Became Hindu: पाकिस्तान के जाने-माने इन्फ्लुएंसर शायन अली ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर सभी को चौंका दिया। एक लंबी पोस्ट के साथ शायन ने अपनी फोटो भी शेयर की।

2 min read
Google source verification
Pakistan Shayan Ali Became Hindu expressed faith in Lord Krishna

Shayan Ali Became Hindu: पाकिस्तान के जाने-माने इन्फ्लुएंसर शायन अली ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर सभी को चौंका दिया। एक लंबी पोस्ट के साथ शायन ने अपनी फोटो भी शेयर की। जिसमें उनके पीछे भारतीय ध्वज भी नजर आ रहा है। फोटो में शायन के माथे पर टीका भी देखा जा सकता है। शायन अली ने अपने ट्विटर बायो में लिखा, 'जन्म से पाकिस्तानी, दिल से हिंदुस्तानी'। उन्होंने इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपनाने को 'घर वापसी' करार दिया है।

शायन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले 2 साल से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवन शैली को देखने के बाद, आज मैं आधिकारिक तौर पर 'घर वापसी' की घोषणा कर रहा हूं। मुझ पर भरोसा रखने के लिए ISKCON का धन्यवाद।' उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तानी एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण 2019 में मुझे पाकिस्तान छोड़ना पड़ा, मैं डिप्रेशन में चला गया और हार मानने वाला था। लेकिन फिर 'कृष्ण' ने मेरा हाथ थाम लिया। अब अपने पूर्वजों को गौरवान्वित करने का समय आ गया है।'

यह भी पढ़ें: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें पूर्वानुमान

'जल्द जाऊंगा मातृभूमि की ओर'
शायन ने भारत के लिए लिखा, 'मैं बहुत जल्द अपनी मातृभूमि की यात्रा करने वाला हूं, जहां मेरे सभी पूर्वजों का जन्म हुआ था।' उन्होंने लिखा, 'घर तो घर होता है।' शायन अली ने लिखा, 'एक सनातनी होने के नाते मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी अन्य धर्म के खिलाफ नफरत का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं आपकी मान्यताओं का सम्मान करता हूं और मैं चाहता हूं कि आप मेरे विश्वासों का सम्मान करें क्योंकि मेरी गीता मुझे हर व्यक्ति का सम्मान करना सिखाती है, चाहे उसका धर्म कोई भी हो!'

यह भी पढ़ें: यूपी समेत 17 राज्यों में 84 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट, मानसून ने पकड़ी रफ्तार

'जड़ों में वापस आने पर हो रहा गर्व'
उन्होंने लिखा, 'इस खास दिन पर, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें मैंने अपने पूरे जीवन में जानबूझकर या अनजाने में चोट पहुंचाई है क्योंकि मैं लोगों को चोट पहुंचाकर अपने जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत नहीं करना चाहता। आज मुझे अपनी जड़ों में वापस आने पर खुद पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि मेरे पूर्वज भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। आप सभी को प्यार भेज रहा हूं। हरे कृष्ण।'