
मथुरा। ब्रज के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अगले माह से वृंदावन उप डाकघर में पासपोर्ट बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी यहां व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। लंबे इंतजार के बाद अब यहां पासपोर्ट ऑफिस खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
हेमा मालिनी ने की थी पहल
जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह के अंत तक पासपार्ट कार्यालय का उद्घाटन होगा। इसके बाद मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि वृंदावन में बड़ी संख्या में विदेशियों के आवागमन और ब्रज क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्माचार्यों के विदेश आवागमन को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां पासपोर्ट कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है। मथुरा जिले की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहल की थी। जिस पर विदेश मंत्रालय ने वृंदावन में पासपोर्ट ऑफिस बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
उप डाकघर में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस
बुधवार को पासपोर्ट अधिकारी और डाक अधिकारी ने चुंगी चौराहा स्थित उप डाकघर की इमारत का जायजा लिया। उप डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस खुलेगा। इसे लेकर पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा, पासपोर्ट वरिष्ठ अधीक्षक भगवान सिंह रावत, सहायक अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चन्द्रा, दीपक सिंघल, पोस्ट मास्टर जनरल मनीषा सिह्ना, प्रवर अधीक्षक डाक उमराव सिंह एवं डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने उप डाकघर का जायजा लेने के साथ ही करीब एक घंटे से अधिक समय विचार विमर्श किया।
अप्रैल के अंत में होगा उद्घाटन
पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि वृंदावन के उप डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस बनाना निश्चित हुआ है। यहां कार्यालय संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही है। मथुरा और आसपास के लोगों को अब गाजियाबाद और आगरा नहीं जाना पड़ेगा। पासपोर्ट संबंधी सभी कार्य यहां होंगे। अप्रैल माह के आखिर तक कार्यालय का उद्घाटन होगा।
Published on:
16 Mar 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
