20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़ा गाडी में PM मोदी और Yogi की फ़ोटो, सफाई कर्मी बर्खास्त, पूरा मोहल्ला बोला..

मथुरा जिले से जुड़ा हुआ एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी और सीएम की तस्वीरे कूड़े में पड़ी हुई हैं। जिसके बाद सफाई कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सफाई कर्मी का कहना है कि, मुझ बेकसूर को बर्खास्त कर दिया है, जिन पर कार्यवाही होनी है, उनका कुछ भी नहीं बिगड़ा। स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मचारी बॉबी को फिर से नौकरी रखने के लिए अधिकारियों से डिमांड की है।

2 min read
Google source verification
File Photo of Safai Karmi Boby in Vrindavan mathura during his work with viral video of cm yogi modi photo in garbej

File Photo of Safai Karmi Boby in Vrindavan mathura during his work with viral video of cm yogi modi photo in garbej

मथुरा जिले में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर सड़कों पर फेंकने वाले लोगों पर कारवाई होने के बाजाए नगर निगम और जिला प्रशासन ने छोटे से सफाई कर्मी को ही बर्खास्त कर दिया है। जबकि सड़क पर फैली गंदगी में लिपटी हुई योगी और मोदी की फोटो को उसने सड़क साफ करने के दौरान गाड़ी में रख दी। वहीं अधिकारियों के सामने रोता हुआ सफाई कर्मी अब अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगा है। उसका कहना है कि जो लोग फोटो सड़क पर फेंकते हैं उन्हें पकड़ना चाहिए मैंने तो सड़क सफाई के दौरान उसे हटाया। अब मेरी नौकरी चली गई है, मेरा परिवार कैसे चलेगा?

सफाई कर्मी बॉबी 16 जुलाई को कूड़ेदान की गाड़ी में कूड़ा भरकर ले जा रहा था। कूड़ा गाड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें पड़ी हुईं थीं। राजस्थान के कुछ लोगों ने कूड़ा गाड़ी की तस्वीरों को देखा तो सफाई कर्मी बॉबी को रोककर उन तस्वीरों का वीडियो बनाया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन तसवीरों को पानी से साफ करते हुए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सफाई कर्मी के बर्खास्त होने के बाद सफाई कर्मी बॉबी के जीवन और उसके परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है। दो वक्त की रोटी के लिए सफाई कर्मी बॉबी का परिवार तरस रहा है। मीडिया कर्मियों ने सफाई कर्मी बॉबी से बात की तो उसने बताया कि, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। सुभाष इंटर कॉलेज से मैंने कूड़ा उठाकर कूड़े गाड़ी में डाला, तो उन तस्वीरों पर गंदगी लगी हुई थी और मैं पहचान नहीं पाया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, तो अधिकारियों के द्वारा मुझे बुलाया गया और मुझे लेटर थमाते हुए बर्खास्त कर दिया।

लोगों ने उठाई बॉबी की बहाली की माँग

स्थानीय लोगों से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसमें सफाई कर्मी की कोई गलती नहीं है। गलती उन लोगों की है जिन लोगों ने उन तस्वीरों को उतारकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। इसकी बहाली की जाए ताकि इसका परिवार अपना जीवन यापन उस नौकरी के सहारे कर सके।

यह बोले महापौर मुकेश आर्य बंधु

वहीं महापौर मुकेश आर्य बंधु से जब नगर निगम के सफाई कर्मी बॉबी की बर्खास्तगी को लेकर बात कि तो उन्होंने बताया कि यह चिंता का विषय है कि कूड़े के ढेर में योगी मोदी की तस्वीरें मिली हैं। गलती उस सफाई कर्मी की वह जिसने तस्वीरों को देखते हुए नजर अंदाज किया और उन्हें कहीं सुरक्षित जगह पर ना रखकर उसे कूड़े के ढेर में फेंकने के लिए जा रहा था। वहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि जिन लोगों ने यह तस्वीरें फेंकी हैं। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है। जिन लोगों ने यह तस्वीरें फेंकी हैं उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढे: काशी के ज्ञानवापी विवाद की बातें करते हुए 'मुस्लिम परिवार मस्जिद' में बनाते हैं काँवड़