8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज और रामभद्राचार्य: वृंदावन में उठी भक्त बनाम भाषा की बहस, जानिए शंकराचार्य ने क्या कहा

वृंदावन में संतों के बीच नई बहस छिड़ गई है। जगदगुरु रामभद्राचार्य की टिप्पणी पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज दिन-रात भगवान के नाम का जाप कर रहे हैं। वही तो संस्कृत है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mathura

प्रेमानंद महाराज शंकराचार्य और जगतगुरु रामभद्राचार्य की फोटो सोर्स ट्विटर

जगदगुरु रामभद्राचार्य और संत प्रेमानंद महाराज को लेकर साधु-संतों के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला तब तूल पकड़ गया। जब ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रामभद्राचार्य की टिप्पणी पर करारा पलटवार किया।

शंकराचार्य ने कहा कि वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज दिन-रात भगवान का नाम जपते हैं। अगर कोई कहता है कि उन्हें संस्कृत नहीं आती तो यह गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि राधे-राधे, कृष्ण-कृष्ण, हे गोविंद, हे गोपाल—ये सभी शब्द किस भाषा के हैं? यह तो शुद्ध संस्कृत के ही संबोधन हैं। उनका तर्क था कि जो संत लगातार भगवान के नाम का उच्चारण करते हैं। वो दरअसल हर समय संस्कृत ही बोल रहे होते हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, "वो एक पीले कपड़े वाले महात्माजी है वृंदावन में प्रेमानंद जी, कह रहे हैं। कि उनको एक अक्षर संस्कृत नहीं आती। उनको संस्कृत आने की ज़रूरत क्या है? वो तो भगवान के नाम का प्रचार कर रहे हैं। भगवान का नाम संस्कृत में ही हैं।

कैसे भड़का विवाद?

दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर वो एक भी संस्कृत का अक्षर पढ़ लें या किसी श्लोक का अर्थ समझा दें। तो वे उन्हें चमत्कारी मान लेंगे। इस बयान ने संत समाज में हलचल मचा दी।

रामभद्राचार्य की सफाई

बढ़ते विवाद के बीच रामभद्राचार्य ने सफाई दी कि उनकी मंशा अपमानित करने की नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज उनके पुत्र समान हैं। और जब भी वह मिलने आएंगे। उन्हें हृदय से गले लगाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग