
उपचार के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मथुरा। जिला जेल में बंद 17 वर्षीय युवक सचिन की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसके साथ मारपीट की और उसे उपचार के नाम पर इधर उधर घुमाते रहे। सचिन की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और चांज की मांग कर रहे हैं।
ये है मामला
थाना रिफाइनरी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी सचिन उम्र करीब 17 वर्ष लूट के आरोप में जिला कारागार में बंद था। सचिन की लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने शव को रखकर हंगामा काटा। सचिन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जिला कारागार में मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हुई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर उसकी मौत पिटाई से नहीं हुई तो उसके हाथों में हथकड़ी छोड़ क्यों भाग खड़े हुए। बता दें कि तबियत खराब हो जाने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रैफर कर दिया लेकिन आगरा के डॉक्टरों ने पीजीआई लखनऊ के लिए भेज दिया। लखनऊ के पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जांच के बाद कार्रवाई
वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीओ रिफाइनरी जगवीर सिंह ने बताया कि सचिन की मौत उपचार के दौरान हुई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं वो गलत है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसीके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Dec 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
