
shri radha rani mandir barsana
मथुरा। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब मथुरा में राधा के जन्मोत्सव की धूम है। मंगलवार को राधा अष्टमी मनाई जाएगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के मद्देनजर खास इंतजामात किए गए हैं। वहीं राधा अष्टमी को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
भव्य रूप से सजाया गया मंदिर
बरसाना में ब्रहमांचल पर्वत के शिखर पर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच बने राधारानी के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। इसी मंदिर में राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम तरीके से मनाया जाता है। इस बार राधारानी का 5245 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा राधारानी के अभिषेक को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।
ब्रह्म मुहूर्त में होगा अभिषेक
राधारानी मंदिर के सेवायत गोस्वामी रासबिहारी ने बताया कि लाडली जी का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ था। इसी के चलते अभिषेक मूल नक्षत्र में ही कराया जाता है। इस बार 29 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक कराया जाएगा। उसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि राधारानी को जन्मोत्सव के दिन खास प्रकार के श्रृंगार और आभूषण धारण कराए जाएंगे। विशेष भोग लगाया जाएगा।
रातभर होगा भजन-कीर्तन
राधा के जन्मोत्सव का आनंद लेने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। राधारानी मंदिर में परंपरागत रुप से बधाई गीत गाए जा रहे हैं। रातभर भजन-कीर्तन सत्संग के कार्यक्रम होंगे। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सभी लोग गहवर वन की परिक्रमा करते हुए राधा जी का महाअभिषेक कर दर्शन करेंगे।
देश-विदेश से आते हैं लाखों श्रद्धालु
राधाष्टमी पर बरसाने में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। इस समय समूचा बरसाना राधामय हो चुका है। मंदिर हो या बरसाने की गलियां, श्रद्धालु बड़े भाव से राधे राधे बोलते हुए अपनी आराध्या राधा रानी के जन्मोत्सव को मनाए के लिए उत्साहित हैं। मुरादाबाद के सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि वो तो चार दिन पहले ही बरसाना आ गए थे। उन्हें यहां आकर बड़ा आनंद आ रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि समूचे मेला क्षेत्र को शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तीन जोन और सात सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्गों पर 16 पार्किंग बनाई गई है। मेले के दौरान 24 घंटे बिजली, विशेष सफाई, खाद्य पदार्थों में मिलावट ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।
एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि राधा जन्मोत्सव पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से हर आने जाने वाले शख्स की निगरानी की जा रही है।
Published on:
28 Aug 2017 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
