24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधा रानी मंदिर में एसडीएम से गोस्वामियों ने की हाथापाई

झड़प इतनी बढ़ गयी कि सेवायतों ने एसडीएम गोवर्धन सदानंद गुप्ता को थप्पड़ तक मार दिया इसकी सूचना जब प्रशासन और पुलिस के अधिकारीयों को पता चला तो प्रशासन के

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Aug 29, 2017

SDM Mathura

मथुरा। बरसाना के राधारानी मन्दिर में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन और मंदिर के पुजारियों में झड़प हो गयी। ये झड़प इतनी बढ़ गयी कि मंदिर के पुजारियों ने राधारानी मन्दिर के दर्शन बन्द कर दिए। दर्शन बन्द होने से सकते में आये जिलाधिकारी ने किसी तरह पुजारियों को समझाया जिसके बाद मंदिर के दर्शन खोले गए।

ये है मामला

राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर में भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से इन्तजाम किये गए थे। मुख्य दर्शन से करीब पांच मीटर की दूरी पर एक रस्सा डाल रखा था ताकि कोई भी श्रद्धालु रस्सा को पार न करके आ सके। इसीके चलते सभी गोस्वामी प्रसाद और चढ़ावे को लेने के लिए आगे आकर खड़े हो गए और इस वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी दिक्कत हो रही थी तभी पुलिस अधिकारीयों ने गोस्वामियों को आगे से हटने को कहा तो पुलिस पर गोस्वामी हावी हो गए।जैसे ही एसडीएम गोवर्धन को पता चला कि पुलिस और गोस्वामियों के बीच हाथापाई हो गयी है एसडीएम मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोस्वामी एसडीएम गोवर्धन के साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतर आये। झड़प इतनी बढ़ गयी कि सेवायतों ने एसडीएम गोवर्धन सदानंद गुप्ता को थप्पड़ तक मार दिया इसकी सूचना जब प्रशासन और पुलिस के अधिकारीयों को पता चला तो प्रशासन के लोग मंदिर पहुंचे और मामले को जैसे तैसे शांत कराया। घटना को अंजाम देकर मौके से सेवायत गोस्वामी फरार हो गया, जिसके बाद मंदिर में तनाव बढ़ गया और पुजारियों ने मंदिर बन्द कर दिया। मन्दिर बन्द होने के कारण राधा अष्टमी पर राधा रानी के दर्शन करने आये श्रद्धालु परेशान होने लगे। मन्दिर बन्द होने से सकते में आये जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने पुजारियों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया और लगभग दस मिनट की माथापच्ची के बाद राधारानी मंदिर सेवायत किसी तरह से माने और मंदिर को दर्शनों के लिए सुचारु रूप खुलवाया गया।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

मेला प्रभारी और एसडीएम गोवर्धन सदानन्द गुप्ता ने बताया कि हम लोग पूरी व्यवस्था को देख रहे थे वहां की सारी व्यवस्थाएं अच्छी थीं। मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएं सेवायत पुजारियों के पास होती हैं।उनकी प्रतक्रिया गलत है उनको लगता है प्रशाशन कोई रोक टोक न करे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन पर सवाल
करीब 15 मिनट तक दर्शन बन्द होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि राधाष्टमी के मौके पर बरसाना में राधारानी के दर्शन करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है लेकिन जिस तरह की तस्वीर इस बार सामने आई वह मंदिर के पुजारियों के साथ साथ प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करती है। कहीं न कहीं प्रशासन मुकम्मल तैयारियों में असफल रहा।