23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिटायर्ड बीएसएफ जवान विनोद कृष्ण दास पांडे की हत्या कर दी गई। घर में ही हाथ-पैर बंधे शव मिला। घर से आभूषण और वाहन भी गायब हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Jul 24, 2025

Murder (PC: Patrika)

Murder (PC: Patrika)

राधाकुंड बघेल मोहल्ला में रिटायर्ड बीएसएफ जवान का हाथ पैर बंधा शव मिलने पर सनसनी फैल गई। बदमाश घर के अंदर से ठाकुरजी सहित लाखों रुपये के आभूषण भी लूट ले गए। घर से दो दुपहिया वाहन भी गायब है। पुलिस जांच में जुटी है।

मामला कुंजेरा रोड के पास बनी गोपी बिहार कॉलोनी का है। यहां विनोद कृष्ण दास पांडे (56) पुत्र गणेश दत्त पांडे रहते थे। वह अल्मोड़ा उत्तराखंड के रहने वाले थे। बीते करीब 25 वर्ष से राधाकुंड में रहकर पूजा-पाठ करते थे।

भाई बेटे को लेकर गए थे दिल्‍ली

विनोद करीब 8 महीने से अपने भाई के मकान में थे। पिता भी उनके साथ रहते थे। फिलहाल, वे छोटे बेटे को लेकर दिल्ली गए थे। बुधवार को जब उनके घर में हलचल नहीं हुई तो शाम को सबसे पहले गेट के अंदर विष्णु दास बाबा घुसे। उन्होंने देखा कि ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा है। वह उल्टा पड़े थे और पीठ के पीछे हाथ पैर बंधे थे।

जांच में जुटी 4 टीमें

शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर थाना प्रभारी रवि त्यागी, सीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेन्सिक टीम भी मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया पुलिस की चार टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं।

सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच हुई हत्या

विनोद की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।जांच में सामने आया है कि सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच उनकी हत्या हुई है।