
मथुरा। पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी व सिने स्टार सनी देओल मुसीबत में फंस गए हैं। अंजाने में की गई एक भूल उन पर भारी पड़ गई है। उन पर गुरदासपुर में रोड शो के दौरान भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगा है। दरअसल तीन मई को रोड शो के दौरान सनी देओल जिस ट्रक पर बैठकर वोट मांग रहे थे, उस ट्रक पर उनके पैरों के नीचे भगवान शिव की तस्वीर बनी थी। उन्होंने काफी देर तक ऐसे ही बैठे हुए चुनाव प्रचार किया। उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। विपक्ष ने इसे हिंदू धर्म से जोड़कर चुनावी मुद्दा बना लिया है। इसी कड़ी में मथुरा में भी राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने सनी देओल पर हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए वृंदावन पुलिस को तहरीर दी है।
ये बोले रालोद नेता
रालोद नेता ताराचंद गोस्वामी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ वृंदावन पहुंचे और पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी सनी देओल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुओं और भगवान राम की बात करती है, मंदिर की बात करती है, लेकिन उसने भगवान शिव का अपमान किया है। 3 मई को हुए रोड शो में सनी देओल ने जो किया, उससे करोड़ों शिव भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है। ताराचन्द गोस्वामी का कहना है कि चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान तो ले लिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी मुद्दे को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आज वृंदावन पुलिस को तहरीर दी गई है।
फोटो का एक सच ये भी
बता दें कि सनी देओल का भगवान शिव की तस्वीर पर पैर रखने वाला फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देखकर लोग सनी देओल पर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर का एक दूसरा पहलू भी है, जो सामने नहीं लाया जा रहा। सनी देओल की तस्वीर को सामने से देखने पर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने शिवजी की तस्वीर पर पैर रखा है। जबकि इसी रोड शो की साइड एंगल से खींची गई एक अन्य तस्वीर साफतौर पर बताती है कि सनी के पैरों की जगह और शिव जी की फोटो में काफी दूरी थी। असलियत में सनी देओल के पैर तस्वीर से काफी दूर थे।
Published on:
07 May 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
