22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज संविदाकर्मी ने किया हंगामा, एआरएम से बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

हंगामे की वजह एआरएम मथुरा के द्वारा परिचालक को डांट लगाना बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Feb 08, 2020

रोडवेज संविदाकर्मी ने किया हंगामा, एआरएम से बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

रोडवेज संविदाकर्मी ने किया हंगामा, एआरएम से बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदाकर्मी के पद पर तैनात परिचालक ने मथुरा डिपो में जमकर हंगामा काटा और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। हंगामे की वजह एआरएम मथुरा के द्वारा परिचालक को डांट लगाना बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- CAA को लेकर विपक्षी फेला रहे भ्रम: हेमा मालिनी

ये है मामला

बता दें कि मथुरा डिपो में संविदाकर्मी परिचालक के पद पर तैनात करतार सिंह ने शनिवार को मथुरा डिपो में जमकर हंगामा काटा और सरकारी दस्तावेजों को तितर-बितर कर फरार हो गया। वहीं पुराना बस अड्डा इंचार्ज नवनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचालक करतार सिंह की दो बसें अनुबंधित लगी हुई हैं। बरेली से मथुरा केवल एक सवारी को लेकर वह आ गया था। एआरएम के द्वारा उससे कुछ सवाल जवाब किए गए तो उसने एआरएम साहब से बद्तमीजी कर दी और सरकारी दस्तावेजों को फेंक दिया। इस पर एआरएम ने उसकी सेवा समाप्त कर दी है। सेवा समाप्त होने की सुनते ही संविदाकर्मी परिचालक करतार सिंह 1 दर्जन से अधिक लोगों को लेकर अपने साथ आ गया और उसने परिवहन का पूरा संचालन अवरुद्ध कर दिया। डिपो इंचार्ज नवनीत चौधरी ने अभी बताया कि एआरएम के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।