
CAA का विरोध कर रहे लोग जनसंख्या विस्फोट के बारे में नहीं जानते: ऋतंभरा
मथुरा। वात्सल्य व नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति के नाम से पहचान रखने वाले साध्वी ऋतंभरा का जन्मोत्सव वात्सल्य ग्राम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे और उन्होंने साध्वी ऋतंभरा को शॉल व माला भेंट कर जन्मोत्सव की बधाई दी।
विश्वविद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं को करेंगे जागरूक
कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने मंच से उन लोगों पर जमकर निशाना साधा जो सीएए का विरोध कर रहे हैं। साथ ही देश में हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि विरोध कर रहे लोग जनसंख्या विस्फोट के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा हो गया है। 2020 में उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय में जाकर प्रवास करना और वहां के छात्रों को भारतीय संस्कृति हिंदू राष्ट्र एवं राष्ट्र धर्म के बारे में जागृत करना रहेगा।
Published on:
02 Jan 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
