
Ayodhya Verdict पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा- ‘देश को अब मिली है सांस्कृतिक आजादी’
मथुरा। राम मंदिर आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वालीं साध्वी ऋतंभरा ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राजनीतिक रूप से आजादी 1947 में मिल गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांस्कृतिक आजादी अब मिली है। बड़े गर्व की और खुशी की बात है कि रामलला का जो मंदिर बनने का सपना देखा थास, वह जल्द पूरा होगा।
सांस्कृतिक रूप से मिली आजादी
राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है। राम जन्मभूमि के आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वालीं साध्वी ऋतंभरा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह सभी देशवासियों को राम मंदिर बनने की बधाई दे रही हैं। मीडिया से मुखातिब होते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो फैसला दिया गया है भारत में एक नया इतिहास रच गया है और यह इतिहास सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा जिस तरह से भारत देश 1947 में राजनीतिक रूप से आजाद हुआ और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सांस्कृतिक आजादी हमें मिल गई। अब शीघ्र ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि की लड़ाई ताला खुलने से राम मंदिर आंदोलन भारत की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करने की लड़ाई थी।
Published on:
10 Nov 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
