1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रवृति घोटाला- इन 62 आईटीआई कॉलेजों और स्कूलों पर दर्ज हुआ मुक़दमा

- छात्रवृति घोटाला- इन 62 आईटीआई कॉलेजों और स्कूलों पर दर्ज हुआ मुक़दमा - सत्र 2015-16 से 2019-20 तक सौ से अधिक आईटीआई संस्थानों पर छात्रवृत्ति का घोटाला करने के लगे आरोप - इन धाराओं 420, 468, 409 में दर्ज कराया मुकदमा - घोटालेबाजों में मचा हड़कंप

3 min read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Jan 06, 2021

मथुरा राजीव भवन - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा राजीव भवन - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

Nirmal Rajpoot

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा. जिले में 184 प्राइवेट और चार सरकारी आईटीआई संस्थान हैं। सत्र 2015-16 से 2019-20 तक सौ से अधिक आईटीआई संस्थानों पर छात्रवृत्ति का घोटाला करने के आरोप लगे। शासन स्तर पर गठित समिति ने इस मामले की जांच की। सभी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। उधर, समिति ने जिला प्रशासन के द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाई की जा रही है। क़रीब 62 आईटीआई कॉलेज और स्कूल है जो की छात्रवृति घोटाले में शामिल है।


मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समाज कल्याण अधिकारी को 23 करोड़ की छात्रवृति घोटाले में निलंबित कर दिया है। जिन आईटीआई कॉलेजों और स्कूलों में ये घोटाले किये गया है कार्यवाई की जा रही है। वही शासन के द्वारा करीब 62 आईटीआई संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति हड़पने के मामले में धारा 420, 468, 409 में मुकदमा दर्ज कराया। छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति हड़पने में इन कॉलेजों और स्कूलों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कराया गया है।

1.आचार्य चोब सिंह प्राइवेट आईटीआई, 2.अमर पीवीटी आईटीआई, 3.बीएस प्राइवेट आईटीआई गढ़ी खुशीला पोस्ट अनोरा तहसील महावन जिला मथुरा,4. बाबा हरचंद सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पवन कुंज बिहाइंड एटीवी नगर मथुरा, 5. बनी सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई, 6. ब्रज धाम प्राइवेट आईटीआई मथुरा, 7. ब्रज शिव प्राइवेट आईटीआई राल मथुरा, 8. कैप्टन भंवर सिंह प्राइवेट आईटीआई टोल टैक्स मथुरा,9. सीसीएल प्राइवेट आईटीआई अड्डा कारब मथुरा, 10 चौधरी नरोत्तम सिंह प्राइवेट आईटीआई गढ़ी आशिया नैनु पट्टी मथुरा, 11. चमेली देवी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बंदी, 12.चंदनवन प्राइवेट आईटीआई भरतपुर रोड मथुरा, 13. दीक्षित पीवीटी आईटीआई, 14.फतेह सिंह आईटीआई नगला रायसिंह पचावर, 15. G सिटी प्राइवेट आईटीआई नटवर नगर मथुरा, 16. जीडी पीवीटी आईटीआई, 17. गोपाल प्राइवेट आईटीआई छरौरा मथुरा,18. ज्ञान भारती प्राइवेट आईटीआई बलदेव रोड अजय नगर मथुरा, 19. HP RA प्राइवेट मंडोरा बलदेव मथुरा, 20. जसवंत आईटीआई फोन्दर मथुरा यूपी, 21. जय प्राइवेट आईटीआई, 22. केशव देव प्राइवेट आईटीआई लौरिया पट्टी सौंख मथुरा,23. M T S आईटीआई लक्ष्मी नगर मथुरा, 24. माँ चंद्रावली पीवीटी आईटीआई मगोर्रा जालन पट्टी मथुरा उत्तर प्रदेश, 25. मांगे सिंह नंबरदार प्राइवेट आईटीआई, 26. MVD प्राइवेट आईटीआई नगला देवीया मथुरा, 27. निरपत सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई सैदपुरा बलदेव मथुरा, 28. PSM प्राइवेट आईटीआई चौक मथुरा, 29. पन्ना प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शहजाद पुर रोड फतेह मथुरा,30. श्री शिवम पीवीटी आईटीआई मथुरा,31. PT N R प्राइवेट आईटीआई अडूकी मथुरा, 32. PT गोविंद राम औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र राल मथुरा, 33. R B S S प्राइवेट आईटीआई सैदपुर बलदेव मथुरा,34. R D PVT ITI,35. R K J प्राइवेट आईटीआई टाउनशिप मथुरा, 36. R B S औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मंडोरा बलदेव मथुरा, 37. राजवीर सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मंडोर बलदेव मथुरा, 38. राम वती देवी प्राइवेट आईटीआई मथुरा,39. राम हरि सिसोदिया प्राइवेट आईटीआई अकबरपुर मथुरा, 40. रतन प्राइवेट आईटीआई, 41. RK प्राइवेट आईटीआई मथुरा, 42. R S S पीवीटी आईटीआई सैदपुर बलदेव मथुरा, 43.S D प्राइवेट आईटीआई मांट, 44.पोस्ट मांट ,तहसील मांट जिला मथुरा,45. S.R.L पीवीटी आईटीआई पांडव मांट मथुरा, 46. समर्थ आईटीआई सुदेवन मथुरा,47. श्री भगवान सिंह प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ी कुशल एनोड राया मथुरा, 48. श्री गिरराज महाराज पीवीटी आईटीआई मथुरा, 49. श्री हरदम सिंह वैदिक औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हूरपुर तहसील महावन बलदेव मथुरा, 50. मां राम दुलारी कॉलेज ओल मथुरा, 51. श्रीमती शांति देवी आईटीआई केंद्र इंडवाली मथुरा, 52. श्री नत्थी सिंह प्राइवेट आईटीआई करणपुर चौराहा फरह मथुरा, 53. श्री एस एल प्राइवेट आईटीआई अनोरा मथुरा, 54. श्रीमती धर्मवती भेदजीत सिंह पीवीटी आईटीआई बरौली बलदेव तहसील महावन मथुरा,55. श्यामा प्राइवेट आईटीआई मथुरा, 56. SMT जमुना देवी प्राइवेट आईटीआई भादर सौंख मथुरा,57. SMT विमला देवी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र भादर सौंख गोवर्धन मथुरा, 58. TS प्राइवेट आईटीआई इंदवाली बलदेव मथुरा,59. TRUE VALUES पीवीटी आईटीआई मथुरा, 60. निखिल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट मथुरा व् दो अन्य इन सभी 62 आईटीआई स्कूल और कॉलेजों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है जल्द ही घोटाले की रिकवरी करने के शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति हड़पने में आवेदन करने से लेकर खाते से छात्रवृत्ति निकालने के दौरान की प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच होगी। बड़ा मामला ये है कि 11 गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की छात्रवृत्ति के लिए किस अधिकारी ने संस्तुति की। अब यह मामला डीआईओएस दफ्तर में चर्चा का विषय बना हुआ है।