21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आज से बदल गया दर्शन का समय, जानें नया टाइम टेबल

मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों में दर्शनों का समय आज एक मई से बदल दिया गया है। अगर आप भी गर्मियों की छुट्‌टी में मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार नया टाइम टेबल देखकर ही दर्शन के लिए मंदिर जाएं, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

lokesh verma

May 01, 2022

shri-krishna-janmabhoomi-temple-timing-changed-from-today-1-may-2022.jpg

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आज से बदल गया दर्शन का समय, जानें नया टाइम टेबल।

उत्तर प्रदेश के साथ ही मथुरा में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। आसमान से बरस रही आग से कान्हा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं का हाल बेहाल है। गर्मी को देखते हुए कई मंदिरों में भगवान के दर्शनों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने ग्रीष्मकाल में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन का समय भी बदल दिया है। अगर आप भी मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार टाइम टेबल जरूर देख लें, नहीं तो आपके कई घंटे खराब हो सकते हैं।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की तरफ से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सभी मंदिरों का समय आज यानी 1 मई की सुबह से बदल दिया गया है। नए टाइम टेबल के हिसाब से श्री भागवत भवन और अन्य मंदिरों में प्रात: 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पट खुले रहेंगे। वहीं श्री गर्भगृह मंदिर प्रात: 6:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें- रेलवे की सुविधा बहाल, अब 28 स्पेशल ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर करेंगे यात्री, जानें

अक्षय तृतीया पर होंगे श्री बांके बिहारी के चरण दर्शन

वृंदावन में तीन मई को अक्षय तृतीया का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वैशाख शुक्ल पक्ष की तीज को अक्षय तृतीया का उत्सव या अखा तीज मनाया जाता है। अक्षय तृतीय को वृंदावन के मंदिरों में चंदन यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन श्रद्धालु श्री बांके बिहारी के मंदिर में ठाकुरजी के चरण दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के दिन ही चरण दर्शन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी ने तोड़े 122 साल पुराने रिकॉर्ड, आज से होगी बारिश

चंदन महोत्सव होगा खास

ब्रज में चंदन महोत्सव के नाम से विख्यात अक्षय तृतीया उत्सव पर मंदिरों में ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। ठाकुरजी के मुकुट से कंगन आदि सबकुछ चंदन से ही निर्मित होंगे। इसके साथ ही ठाकुर जी को चंदन निर्मित पोशाक धारण कराई और चंदन की लकड़ी के सिंहासन पर ठाकुर जी को विराजमान किया जाएगा।