22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में जन्माष्टमी इस बार तीन दिन, मठ, मन्दिर और घरों में सामूहिक रूप से शंखनाद, जानिए पूरा कार्यक्रम

-समूचे मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा -मां वैष्णो देवी मंदिर के बराबर होंगे कार्यक्रम -12 बजकर पांच मिनट पर एक साथ शंखनाद होगा

3 min read
Google source verification
Shri krishna janmashtami 2019

मथुरा में जन्माष्टमी इस बार तीन दिन, मठ, मन्दिर और घरों में सामूहिक रूप से शंखनाद

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का जन्मोत्सव मथुरा (Mathura) में बड़े ही उल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi sarkar) इसे अबकी बार और भी भव्यता से मनाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri krishna janmashtami) की तैयारियों को लेकर रविवार को मथुरा में धर्मार्थकार्य मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (Chuadhary Laxmi Narayan) के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ((Shri krishna janmashtami) 23, 24 और 25 अगस्त को मनाई जाएगी। आधी रात के बाद मन्दिर (Temple), मठ और घरों में सामूहिक रूप से शंखनाद होगा।

यह भी पढ़ें

हर हर महादेव के जयकारे के साथ कैलाश मेले का हुआ शुभारंभ

Janmashtami " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/05/shri_krishna_janmashtami_matura4_4932652-m.jpg">

तीन दिन चलेंगे कार्यक्रम
बैठक में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य और उत्सव के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने के लिहाज से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 23, 24 एवं 25 अगस्त को किया जाएगा। वृंदावन (Vrindavan) में छटीकरा के समीप स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बराबर करीब 12 एकड़ भूमि पर 23, 24 व 25 अगस्त तक तीन दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त तिथियों में प्रतिदिन सांयकाल किसी प्रमुख धर्म गुरु कथावाचक द्वारा 1 घंटे का प्रवचन, किसी ख्याति प्राप्त भजन गायन द्वारा भजन प्रस्तुति कराई जाएगी। इसके साथ ही इस ब्रज में पहली बार रात्रि में कृष्ण जन्म के बाद 12 बजकर 5 मिनट पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी मंदिरों तथा घरों में भी सामूहिक रूप से शंखनाद, घंटा, घडिय़ाल की ध्वनि की जाएगी। मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन उच्च स्तर पर किया जाए ताकि इसको राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिले। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि शंखनाद हेतु संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में बुलाया जाए।

यह भी पढ़ें

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पांच को आगरा में, 25 जगह होगा स्वागत

Krishna Janmashtami " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/05/shri_krishna_janmashtami_matura4_4932652-m.jpg">

प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा
आयोजन स्थल एवं सभी मंदिरों तथा घरों में ब्रज क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों की सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था संबंधित मंदिर के प्रबंधक द्वारा की जाएगी। 23, 24 एवं 25 अगस्त को मथुरा में विभिन्न प्रमुख चौराहों तथा मार्गों पर सजावट कार्य होंगे। आने वाले प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण एवं मार्गों पर विद्युत सजावट तथा प्रमुख घाटों की सजावट कार्य उत्तर प्रदेश विकास परिषद द्वारा कराया जाएगा। जिसमें प्रमुख स्थानों पर झांकियों का प्रदर्शन तथा ढोल नगाड़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति विभाग के माध्यम से कराए जायेंगे।

यह भी पढ़ें
सावन का सोमवार: इस शिवालय में स्थापित हैं दो शिवलिंग, जानिये क्या है कहानी

ये रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, मुख्य विकास अधिकारी राम निवास, एमबीडीए उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार, एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति सिंह, उपनिदेशक मनोरंजन कर अमित सिंह, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।