18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां लग रहे योगी विरोधी नारे, जानिए क्यों

  राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने गोवर्धन पहुंचकर मंदिर अधिग्रहण का विरोध किया। धरना देकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

2 min read
Google source verification
लोकदल

लोकदल

गोवर्धन (मथुरा)। मन्दिर अधिग्रहण के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल आगे आया है। पार्टी ने सेवायतों के साथ बैठक कर पंडा समाज को समर्थन पत्र सौंपा है। इसके साथ ही धरना देकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोकदल ने कहा कि गोवर्धन के मंदिरों के अधिग्रहण का विरोध किया जाएगा।

लोकदल सेवायतों के साथ
राधाकुण्ड रोड गोडीया मठ के पास राष्ट्रीय लोकदल के महानगर संयोजक व मीडिया प्रभारी तारा चन्द्र गोस्वामी तथा राष्ट्रीय युवा लोकदल के जिलाध्यक्ष मुकेश पहलवान ने संयुक्त रूप से बैठक कर कहा कि हम सभी राष्ट्रीय लोकदल तीनों मन्दिरों के सेवायतों के साथ हैं। ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे बृज के मन्दिरों का अधिग्रहण करना चाहती है। सबसे पहले सरकार गिरिराज की तीनों मन्दिरों का अधिग्रहण करना चाहती है। हमारे यहां के मन्दिरों का अधिग्रहण कर श्राइन बोर्ड बनाने का प्रयास किया तो राष्ट्रीय लोकदल सेवायतों के साथ आन्दोलन करेगा।

जयंत चौधरी को बताएंगे

राष्ट्रीय युवा लोकदल के जिलाध्यक्ष मुकेश पहलवान ने कहा हम सभी राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मन्दिर अधिग्रहण के विरोध में हैं। खंदौली (आगरा) में 18 जनवरी को होने वाली बैठक में मन्दिर मुद्दा राष्ट्रीय लोकदल महासचिव जयंत चौधरी के सामने रखेंगे। ताराचंद गोस्वामी व मुकेश पहलवान ने संयुक्त रूप से अपना समर्थन पत्र पंडा समाज के लोगों को सौंपा। गोविन्द चौधरी, हरिओम चौधरी, हुकम सिंह, बनै सिंह, मनेन्द्र चौधरी, सन्तोष आदि उपस्थित थे।

सेवायतों का विरोध

उधर, मंदिरों के सभी सेवायतों का कहना है कि अभी तो हम सभी समाज के लोग शान्तिपूर्वक ढंग से सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। सरकार को आगाह कर रहे हैं कि वह अपने निर्णय को वापस ले, नहीं तो आन्दोलन के लिए तैयार रहे। हम सब शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य कर रहे हैं। सरकार नहीं जागी तो अधिग्रहण के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।