
प्रेमिका से शादी न होने पर सिपाही ने की गोली मारकर आत्महत्या
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव पाली के रहने वाले योगेश ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक पीएसी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोवर्धन के गांव पाली निवासी योगेश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष 6 माह पहले पीएसी की 15वीं बटालियन में भर्ती हुए। गुरुवार को योगेश ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि योगेश आगरा के ताज गंज क्षेत्र में तैनात था। मामले की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक योगेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं मृतक योगेश के दोस्त सुशील कौशिक से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया दिल्ली के मंडावली की रहने वाली एक लड़की से योगेश का अफेयर था। गोत्र न मिलने के कारण इनका रिश्ता टूट गया। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में था और उसने यह कदम उठाया है।
Published on:
19 Dec 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
