scriptचिन्ताजनकः धर्मनगरी के लोग भी टेंशन में, बढ़ रहे हिस्टीरिया के रोगी | tension and hysteria patient increasing in Mathura latest news | Patrika News
मथुरा

चिन्ताजनकः धर्मनगरी के लोग भी टेंशन में, बढ़ रहे हिस्टीरिया के रोगी

-हिस्टीरिया और मिर्गी के दौरे में अंतर समझना जरूरी -चार से पांच महीने के इलाज के बाद ठीक हो जाता है मरीज

मथुराJun 25, 2019 / 02:07 pm

अमित शर्मा

hysteria

चिन्ताजनकः धर्मनगरी के लोग भी टेंशन में, बढ़ रहे हिस्टीरिया के रोगी

मथुरा। धर्मनगरी में भी लोग टेंशन की चपेट में आ रहे हैं। मथुरा जैसे ग्रामीण परिवेश से घिरे शहर में हिस्टीरिया के रोगियों की बढ़ती संख्या चिंतित करती है। मनोचिकित्सक डॉ. गौरव सिंह और डॉ. श्वेता चौहान का कहना है टेंशन दौरा मिर्गी नहीं होता, इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। टेंशन दौरे में अत्यधिक तनाव होने पर मरीज के दांत भिंच जाते हैं और वह अचेत हो जाता है। यह अवस्था कई मिनट या घंटों तक रह सकती है। केडी मेडिकल कालेज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के मानसिक रोग विभाग में पिछले एक सप्ताह में आए मरीजों के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि मथुरा के लोग धीरे धीरे टेंशन के दौरों की गिरफ्त में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मथुरा में बन रही नकली शराब, यूपी के इस शहर में हो रही सप्लाई



मिर्गी और टेंशन के दौरे में अंतर
डॉ. गौरव सिंह का कहना है कि मिर्गी के दौरे में आंख चढ़ी की चढ़ी रह जाती है, जबकि टेंशन के दौरे में आंख बंद हो जाती है। मिर्गी के दौरे में लैट्रिन और पेशाब कपड़े में ही छूट जाती है जबकि टेंशन के दौरे में ऐसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि हिस्टीरिया यानी टेंशन के दौरे की चपेट में आए व्यक्ति के पास भीड़ नहीं लगानी चाहिए तथा उसे यह अहसास दिलाएं कि उसे कुछ नहीं हुआ है। इस बीमारी में बोतल या इंजेक्शन का कोई लाभ नहीं होता। उसे कामकाज से न रोकें तथा विशेषज्ञ मनोचिकित्सक से ही उसका इलाज कराएं। डॉ. सिंह का कहना है कि मिर्गी का इलाज लम्बा चलता है, जबकि टेंशन के दौरे का शिकार व्यक्ति चार पांच माह में ही पूर्ण स्वस्थ हो जाता है।

यह भी पढ़ें

25 जून 1975 को इमरजेंसी लगते ही पूरा देश बन गया था जेलखाना

महिलाएं अधिक प्रभावित
वहीं डॉ. श्वेता चौहान का कहना है कि टेंशन का दौरा स्त्री और पुरुष दोनों को हो सकता है लेकिन महिलाएं चूंकि स्वभाव से अधिक संवेदनशील होती हैं और भावनाओं में बहकर अत्यधिक मानसिक तनाव लेती हैं लिहाजा वे इस रोग की चपेट में ज्यादा आती हैं। डॉ. श्वेता का कहना है कि मथुरा और उसके आसपास के जिलों के लोग प्रायः हिस्टीरिया और मिर्गी के दौरे में अंतर नहीं समझ पाते। मिर्गी में रोगी को अचानक दौरा पड़ता है और आधे से एक मिनट के लिए शरीर कड़क पड़ जाता है। मरीज के दांत भिंच जाते हैंए जिससे उसकी जीभ दांतों के बीच में आ जाती है। जीभ कटने से खून भी आ जाता है जबकि टेंशन के दौरे में दांत तो भिंच जाते हैं पर जीभ नहीं कटती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो