8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘सैनिक’ की कहानी हुई सच, पिता की जगह सेना के साथियों ने किया बेटी का कन्यादान

बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे पूर्व फौजी की 5 दिसंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर शनिवार को पंजाब के फाजिल्का से 20 जाट बटालियन के सैनिक मांट के वकला पहुंचे और पिता का धर्म निभाते हुए बेटी का कन्यादान किया। यह देख लोगों की आंखें भर आई।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Dec 09, 2024

Mathura News

Mathura News: मथुरा के मांट में एक दर्दनाक हादसा फिल्म "सैनिक" की याद दिला गया, जिसमें पिता के बलिदान के बाद उसकी बेटी के सपनों को साकार करने की कहानी दिखाई गई थी। मांट में एक पूर्व सैन्य कर्मी की बेटी की शादी से दो दिन पहले, 5 दिसंबर को सड़क हादसे में पिता की दुखद मौत हो गई। पिता की मौत के इस गम ने बेटी को इतना झकझोर दिया कि उसने शादी के लिए मना कर दिया।

सड़क हादसो में चली गई थी पिता की जान

थाना मांट के वकला निवासी पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह की बेटी ज्योति की शादी 7 दिसंबर को होनी थी। पूरे घर में खुशी का माहौल था। देवेंद्र सिंह शादी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच 5 दिसंबर को मांट-राया मार्ग पर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार देवेंद्र सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम छा गया। मैरिज होम में चल रहीं शादी की तैयारियां धरी रह गई। गमजदा बेटी ने भी शादी से इन्कार कर दिया, हालांकि परिजन के समझाने पर वह शादी के लिए राजी हुई।

इसी बीच नसीटी निवासी पूर्व सैनिक हवलदार जितेंद्र के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी पंजाब के फाजिल्का में तैनात 20 जाट बटालियन के सीओ कर्नल चंद्रकांत शर्मा को हुई। सीओ के निर्देश पर बटालियन से सेना के पांच जवान शनिवार को वकला पहुंचे और पिता का धर्म निभाते हुए बेटी का कन्यादान किया। देवेंद्र सिंह के रिश्तेदार जाबरा निवासी नरेंद्र सिंह प्रधान ने बताया कि सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर और विनोद, वेताल सिंह व नसीटी निवासी जितेंद्र कुमार ने कन्यादान किया।

वर्तमान में हाथरस से आई थी बरात, दूल्हा है सेना में

बरात हाथरस जिले के धानौटी बुर्ज, जुगसना से आई थी। दूल्हा सौरभ भी सेना में है। तैनाती मणिपुर में है। सौरभ के पिता हवलदार सत्यवीर भी ज्योति के पिता के साथ सेना में रहे थे। वर्तमान में सत्यवीर का परिवार मथुरा में रह रहा है।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा कदम, अयोध्या, मेरठ समेत 12 शहरों के लिए जारी होगा फंड, जानें वजह

एक माह पूर्व ही देवेंद्र सिंह ने ली थी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

देवेंद्र सिंह ने करीब एक माह पूर्व सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। इसके बाद से ही वे शादी की तैयारी व अन्य कार्यों में जुटे हुए थे। शादी की सभी रस्में चचेरे भाई आकाश घर में पूरी की गई।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग