31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 कॉलोनी और 6 गांव में आज फिर बिजली गुल, इस वजह से बंद रहेगी सप्लाई

Power Cut: मथुरा में आज 12 कॉलोनी और 6 गांव में बिजली बंद रहेगी। बंद के दौरान बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Feb 07, 2025

power cut

Power Cut: गोवर्धन डिवीजन के दतिया बिजलीघर से पोषित तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली शुक्रवार को छह घंटे फिर बंद रहेगी। शट-डाउन के दौरान नई 33केवी लाइन निर्माण का कार्य कराया जाएगा। गुरुवार को सुधार कार्य के चलते पोषित क्षेत्रों की बिजली पांच घंटे से अधिक देर तक बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिजली घर के लिए बनाई जा रही 33 केवी नई लाइन

जानकारी के मुताबिक, जचौंदा 132 सब स्टेशन से 33 केवी कृष्णानगर एवं 33 केवी राधिका बिहार बिजलीघर के लिए नई 33 केवी लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। यह लाइन टावरों पर बनाई जा रही है। विभाग ने इस पर सुधार कार्य शुरू करा दिया गया है।

तीन हजार से अधिक उपभोक्ता रहेंगे प्रभावित

शुक्रवार को भी 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दतिया के 11 केवी शिवासा, 11 केवी राधा सिटी व 11 केवी उस्फार फीडर का शटडाउन रहेगा। इससे पोषित शिवासा कॉलोनी, राधा सिटी, गिरधरपुर, महाराजा स्टेट, अभिषेकपुरी आदि क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

यह भी पढें:यूपी में 10 फरवरी तक चलेगी तेज हवा, इन जिलों में फिर गिरेगा पारा, बढ़ सकती है ठंड

बिजली सप्लाई बार-बार बंद होने से लोग परेशान

बता दें कि गुरुवार को सुधार कार्य के चलते पोषित क्षेत्रों की बिजली सुबह से शाम तक बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता बार-बार बिजली की जानकारी को फोन मिलाकर पूछते रहे। बिजली कर्मी यही बताते रहे कि जल्द लाइट चालू हो जाएगी। जूनियर इंजीनियर ध्रुव साहू के अनुसार नई लाइन निर्माण के चलते शटडाउन है। एसडीओ दतिया मनीष बंसल ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को शट डाउन की जानकारी दी गई है।

Story Loader