
Power Cut: गोवर्धन डिवीजन के दतिया बिजलीघर से पोषित तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली शुक्रवार को छह घंटे फिर बंद रहेगी। शट-डाउन के दौरान नई 33केवी लाइन निर्माण का कार्य कराया जाएगा। गुरुवार को सुधार कार्य के चलते पोषित क्षेत्रों की बिजली पांच घंटे से अधिक देर तक बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, जचौंदा 132 सब स्टेशन से 33 केवी कृष्णानगर एवं 33 केवी राधिका बिहार बिजलीघर के लिए नई 33 केवी लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। यह लाइन टावरों पर बनाई जा रही है। विभाग ने इस पर सुधार कार्य शुरू करा दिया गया है।
शुक्रवार को भी 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दतिया के 11 केवी शिवासा, 11 केवी राधा सिटी व 11 केवी उस्फार फीडर का शटडाउन रहेगा। इससे पोषित शिवासा कॉलोनी, राधा सिटी, गिरधरपुर, महाराजा स्टेट, अभिषेकपुरी आदि क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
बता दें कि गुरुवार को सुधार कार्य के चलते पोषित क्षेत्रों की बिजली सुबह से शाम तक बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता बार-बार बिजली की जानकारी को फोन मिलाकर पूछते रहे। बिजली कर्मी यही बताते रहे कि जल्द लाइट चालू हो जाएगी। जूनियर इंजीनियर ध्रुव साहू के अनुसार नई लाइन निर्माण के चलते शटडाउन है। एसडीओ दतिया मनीष बंसल ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को शट डाउन की जानकारी दी गई है।
Published on:
07 Feb 2025 08:55 am

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
