
‘मल्लखम्ब’ पर 9 राज्यों के खिलाड़ी दिखायगें ‘दमखम’
मथुरा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय राष्ट्रीय ‘मल्लखम्ब (जोन2) प्रतियोगिता’ का शुभारम्भ वात्सल्य ग्राम में किया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘खेलो इंडिया’ को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 135 महिला-पुरूष खिलाड़ी और उनके कोच भाग ले रहे हैं ।
शुक्रवार सांय ‘मल्लखम्ब फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन पुरुष टीम ने रोप मल्लखम्ब, पोल मल्लखम्ब एवं हैंगिग मल्लखम्ब पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जॉइंट मॅजिस्ट्रेट जयप्रवेश, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ राजेश मिश्रा,विशेष अतिथि पूर्वमंत्री रामसकल गुर्जर, कोसी नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, खेलो इंडिया की उपनिदेशक मंजुश्री दयानंद, फेडरेशन अध्यक्ष डॉ रमेश इन्दौलिया, सचिव डॉ अजय झा आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
जिला ओलम्पिक संघ मथुरा एवं आयोजन सचिव कन्हैया गुर्जर ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘फिट इंडिया’ के अन्तर्गत देश के सभी राज्यों से अन्डर 21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से जोड़ा गया है। अमेच्योर उत्तर प्रदेश मल्लखम्ब एसोसिएशन द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। इसका पूरा खर्चा भारत सरकार द्वारा अनुदानित है। आयोजन के दूसरे दिन 15 फरवरी को सुबह 9 से 11 एवं शाम 6 से 8 बजे तक महिला वर्ग की प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। 16 फरवरी को 9 से 11 के बीच फायनल प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह आयोजित होगा।
Published on:
15 Feb 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
