10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नकली किन्नर का असली किन्नर से हुआ सामना, जमकर चले लात घूंसे

इस नकली किन्नर को देखते ही असली किन्नरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने शुरू कर दी इसकी मजामत।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jun 01, 2018

Hijara

नकली किन्नर का असली किन्नर से हुआ सामना, जमकर चले लात घूंसे

मथुरा।वृन्दावन कोतवाली इलाके में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब असली किन्नरों का नकली किन्नर से सामना हो गया। नकली किन्नर के सामने आते ही असली किन्नर आग बबूला हो गए और नकली किन्नर की जमकर मजामत करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- मोटिवेशनल: रक्तदान कर लोगों की जान बचाता है ये कांग्रेसी नेता

ये है मामल
दरअसल किन्नर कृष्णा, कंगना और माया को शिकायत मिल रही थी कि एक नकली किन्नर काफी दिनों से लोगों को परेशान कर रहा है और जेबकटी सहित आपराधिक गतिविधि कर किन्नरों को बदनाम कर रहा है। इस सूचना पर असली किन्नरों ने इसकी तलाश की तो यह इनको बांके बिहारीमंदिर मार्ग पर घूमता हुआ मिल गया। इस नकली किन्नर को देखते ही असली किन्नरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने शुरू कर दी इसकी मजामत। असली किन्नर इसकी मजामत करते हुए इसे पुलिस चौकी ले आये। जहां हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मी नकली किन्नर को कोतवाली ले गए।

यह भी पढ़ें- गांव-गांव दिखाया जा रहा अक्षय कुमार का यह वीडियो ...

नकली किन्नर घूम रहे हैं
कृष्णा और कंगना नाम के किन्नरों ने लोगों से ये अपील की है कि इस तरह के नकली किन्नर मथुरा वृन्दावन में घूम रहे हैं और उनको किसी तरह का कोई भी नौछावर न दें क्योंकि ये लोग हमारे नाम से मांग कर ले जाते हैं और हमें बदनाम करते हैं। नकली किन्नर आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों ने बीएलओ कार्य करने से किया इनकार, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर हार पर बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता का बड़ा बयान, शीर्ष नेतृत्व पर लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें- मोटिवेशनल स्टोरी: ब्लड की खातिर भटकना पड़ा तो जरूरतमंदों के लिए तैयार कर दिया ब्लड बैंक

यह भी पढ़ें- पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में उबाल, हुआ जमकर हंगामा