
नकली किन्नर का असली किन्नर से हुआ सामना, जमकर चले लात घूंसे
मथुरा।वृन्दावन कोतवाली इलाके में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब असली किन्नरों का नकली किन्नर से सामना हो गया। नकली किन्नर के सामने आते ही असली किन्नर आग बबूला हो गए और नकली किन्नर की जमकर मजामत करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया।
ये है मामल
दरअसल किन्नर कृष्णा, कंगना और माया को शिकायत मिल रही थी कि एक नकली किन्नर काफी दिनों से लोगों को परेशान कर रहा है और जेबकटी सहित आपराधिक गतिविधि कर किन्नरों को बदनाम कर रहा है। इस सूचना पर असली किन्नरों ने इसकी तलाश की तो यह इनको बांके बिहारीमंदिर मार्ग पर घूमता हुआ मिल गया। इस नकली किन्नर को देखते ही असली किन्नरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने शुरू कर दी इसकी मजामत। असली किन्नर इसकी मजामत करते हुए इसे पुलिस चौकी ले आये। जहां हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मी नकली किन्नर को कोतवाली ले गए।
यह भी पढ़ें- गांव-गांव दिखाया जा रहा अक्षय कुमार का यह वीडियो ...
नकली किन्नर घूम रहे हैं
कृष्णा और कंगना नाम के किन्नरों ने लोगों से ये अपील की है कि इस तरह के नकली किन्नर मथुरा वृन्दावन में घूम रहे हैं और उनको किसी तरह का कोई भी नौछावर न दें क्योंकि ये लोग हमारे नाम से मांग कर ले जाते हैं और हमें बदनाम करते हैं। नकली किन्नर आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हैं।
यह भी पढ़ें- शिक्षकों ने बीएलओ कार्य करने से किया इनकार, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
Published on:
01 Jun 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
